India vs Pakistan, KL Rahul Century: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 6 महीने के बाद वापसी कर रहे राहुल के फॉर्म और फिटनेस को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई थी और उन्होंने अपने इस शतक के साथ सभी को जवाब भी दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में राहुल के बल्ले से 111 रनों की शानदार नाबाद पारी देखने को मिली.


कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में जब राहुल को श्रेयस अय्यर की जगह पर प्लेइंग 11 में शामिल किया गया उसके बाद से सभी की नजरें उनके फॉर्म पर टिकी हुई थी. राहुल एशिया कप के लिए टीम में चुने तो गए थे लेकिन ग्रुप मैचों के दौरान पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से वह खेल नहीं सके थे. इसके बाद सुपर-4 मुकाबलों के लिए उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया था.


केएल राहुल इस मैच में बिल्कुल ही अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ राहुल ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने के साथ पहले अर्धशतक और उसके बाद तेजी के साथ वनडे करियर में अपना छठा शतक भी पूरा कर लिया. राहुल का यह नंबर-4 की पोजीशन पर दूसरी शतकीय पारी है.


कोहली के साथ की 200 से अधिक की साझेदारी, टीम का स्कोर पहुंचाया 350 के पार


भारत-पाकिस्तान के बीच जब सुपर-4 का मुकाबला रिजर्व डे में शुरू हुआ तो राहुल और कोहली की जोड़ी ने शुरू के कुछ ओवर संभलकर खेला, इसके राहुल ने एक छोर से तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए इस मैच में 233 रनों की साझेदारी 194 गेंदों में देखने को मिली. इससे भारतीय टीम 50 ओवरों के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी. राहुल ने अपनी 111 रनों की नाबाद पारी में 106 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के भी लगाए.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs SL: भारत-श्रीलंका मुकाबले पर भी छाए संकट के बादल, बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा