Shoaib Akhtar On India Vs Bangladesh: एशिया कप 2023 में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 6 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस हार से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी थी. अब भारत की इस हार को पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने ‘शर्मनाक हार’ बताया है.
भारत की हार के बाद अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर इस बारे में बात की. वीडियो में उन्होंने कहा, “इंडिया मैच हार गई. शर्मनाक हार. हम ज़्यादा आलोचना नहीं कर सकते हैं. बांग्लादेश यहां खेलने आई है. लोग पाकिस्तान की आलोचना कर रहे थे, ये कहते हुए कि वो हार गए. श्रीलंका औसत नहीं, बल्कि अच्छी टीम है. बांग्लादेश के साथ भी ऐसा ही है. वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. आखिरकार, मुझे मिलाकर पाकिस्तानी फैंस के लिए कुछ राहत, कि भारत मैच हार गया.”
बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद अख्तर ने कहा कि ये भारत के लिए वेकअप कॉल है. उन्होंने आगे कहा, “फाइनल से पहले भारत के लिए वेकअप कॉल है. आप कुछ मैच जीतने के बाद टीमों को हल्के में नहीं ले सकते. उनके के लिए कोई अनादर नहीं लेकिन बांग्लादेश ने बता दिया है कि वो यहां अपना प्वाइंट साबित करने के लिए हैं.”
फाइनल में होगी भारत और श्रीलंका की भिड़ंत
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत और श्रीलंका ने जगह बनाई है. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला 17 सितंबर, रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से होगी. श्रीलंका टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. पिछले एशिया कप में श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हरकार खिताब जीता था. ऐसे में भारत के लिए डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ फाइनल खेलना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें...