India vs Pakistan 1st Innings Highlights: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे 2023 एशिया कप के सुपर-4 राउंड के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद पाकिस्तान को 357 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने शानदार शतक जड़े. विराट और राहुल के शतकों की मदद से भारत ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
रोहित और गिल ने दी थी धमाकेदार शुरुआत
रविवार को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी थी. दोनों ने पहले विकेटे के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े. रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं गिल 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लगातार बारिश की वजह से मैच रिजर्व डे में चला गया.
केएल राहुल और विराट कोहली ने जड़े शतक
इसके बाद सोमवार को पहले केएल राहुल और विराट कोहली ने संयम के साथ शुरुआत की. सेट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. दोनों ने शतक जड़ आलोचकों को करारे जवाब दिए. विराट कोहली ने 94 गेंदों में 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रनों की साझेदारी की. विराट के बल्ले से जहां 9 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं राहुल ने 12 चौके और 2 छक्के लगाए.
वनडे में विराट कोहली का यह 47वां शतक है. वहीं वनडे में किंह कोहली के नाम 13 हजार रन भी हो गए हैं. कोहली अब वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs SL: भारत-श्रीलंका मुकाबले पर भी छाए संकट के बादल, बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा