Asia Cup 2023: आज होगा टीम इंडिया का एलान, राहुल-अय्यर की वापसी तय, तिलक वर्मा हो सकते हैं सरप्राइज पैकेज
Asia Cup 2023 Squad: एशिया कप के लिए टीम इंडिया में 17 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. एशिया कप के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ी ही वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नज़र आएंगे.
Asia Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान आज होगा. दोपहर 1.30 बजे तक टीम इंडिया का एलान होने की उम्मीद है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में होने वाली मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल होंगे. वर्ल्ड कप से पहले ठीक पहले एशिया कप भारत के लिए बेहद अहम टूर्नामेंट है. यह भी तय है कि जिन खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए चुना जाएगा उन्हें वर्ल्ड कप के की टीम में भी जगह मिलेगी.
एशिया कप के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है. जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फिटनेस साबित कर चुके हैं और उन्हें भी एशिया कप के लिए टीम में चुना जाना तय है. प्रसिद्ध कृष्णा को भी एशिया कप के लिए चुना जा सकता है. सिलेक्टर्स एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों को टीम में जगह देने वाले हैं. हालांकि वर्ल्ड कप के लिए 15 ही खिलाड़ियों को चुना जा सकता है.
युजवेंद्र चहल हो सकते हैं बाहर
एशिया कप की टीम में तिलक वर्मा सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं. तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका दिया गया था. तिलक ने पहली सीरीज में भी अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. तिलक वर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि स्थिति के हिसाब से गेम बदलना जानते हैं. तिलक लेफ्ट हैंडर भी हैं इसलिए मिडिल ऑर्ड में उनके आने से और मजबूती मिल सकती है. तिलक वर्मा को अय्यर के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है.
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. सिराज और शमी का चुने जाना तय है. शार्दुल को हालांकि कृष्णा से टक्कर का सामना करना पड़ सकता है. रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर जगह बचाने में कामयाब रहेंगे. कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर हो सकते हैं. युजवेंद्र चहल को हालांकि बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को भी एशिया कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है.