Asia Cup 2023 India Squad Live: राहुल-अय्यर की हुई वापसी, तिलक वर्मा को भी मिला मौका, ऐसी है एशिया कप के लिए भारत की टीम

Asia Cup 2023 India Squad Announcement Live Updates: एशिया कप के लिए भारत की टीम का एलान हो गया है. तिलक वर्मा को टीम में जगह मिली है.

ABP Live Last Updated: 21 Aug 2023 01:42 PM
हार्दिक पांड्या के पास ही रहेगी उपकप्तानी

सिलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा कायम रखा है. हार्दिक पांड्या के पास ही उपकप्तानी का जिम्मा है. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बुमराह को उपकप्तान बनाया जा सकता है. 

17 खिलाड़ियों को दी गई है जगह

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा. 

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ

एशिया कप के टीम इंडिया का एलान हो गया है. तिलक वर्मा को मौका दिया गया है. अय्यर और राहुल की भी वापसी हुई है. युजवेंद्र चहल को हालांकि बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

अश्विन का दावा भी मजबूत

एशिया कप के लिए आर अश्विन को भी टीम में जगह मिल सकती है. दिग्गज ऑफ स्पिनर होने की वजह से अश्विन की टीम में वापसी होने की संभावना बढ़ गई है. अश्विन विरोधी टीमों के लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ भारत का अहम हथियार साबित हो सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह बनेंगे उपकप्तान

एशिया कप में हार्दिक पांड्या के स्थान पर जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जाएगा. जसप्रीत बुमराह लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. इसके साथ ही आयरलैंड में बुमराह ने कप्तानी से प्रभावित किया है.

1.30 बजे होगा टीम इंडिया का एलान

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान 1.30 बजे होगा. दिल्ली में हो रही सिलेक्टर्स की मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं. 1.30 बजे चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम के बारे में जानकारी देंगे.

युजवेंद्र चहल को जगह मिलना मुश्किल

एशिया कप के लिए युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल नज़र आ रहा है. चहल को लिया जाता है तो भारत के पास एक भी ऑफ स्पिनर नहीं होगा. सिलेक्टर्स चहल की बजाए वॉशिंगटन सुंदर पर दांव लगा सकते हैं. आर अश्विन के खेलने की संभावना भी बनती नज़र आ रही है.

17 खिलाड़ियों का हो सकता है एलान

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव.

बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी अटैक की कमान

जसप्रीत बुमराह एशिया कप के दौरान तेज गेंदबाजी अटैक की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. बुमराह ने आयरलैंड में शानदार वापसी की है. सिराज और शमी बुमराह का साथ देते हुए नज़र आएंगे. हालांकि शार्दुल ठाकुर भी प्लेइंग 11 के लिए तगड़ा दावा ठोंकेगे.

ईशान किशन होंगे बैकअप ओपनर

ईशान किशन को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना तय है. किशन बैकअप ओपनर और बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे. जरूरत पड़ने पर किशन को मिडिल ऑर्डर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको एशिया कप के लिए चुने जाने वाली भारत की टीम के बारे में जानकारी मुहैया करवाएंगे. टीम के एलान से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है. एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का एलान होगा. एशिया कप में भारतीय टीम फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतरेगी. एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी. इन्हीं 17 में से 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए भी चुना जाएगा. हालांकि इस टीम में सिर्फ एक ही सरप्राइज देखने को मिल सकता है. तिलक वर्मा को मिडिल ऑर्डर के बैकअप के तौर पर चुना जाएगा. वहीं संजू सैमसन का टीम से बाहर होना तय है. 


एशिया कप के लिए टीम इंडिया को नया उपकप्तान भी मिलने जा रहा है. जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी का जिम्मा दिया जाएगा. हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज दौरे पर प्रभावित नहीं कर पाए इसलिए उनके हाथों से यह जिम्मेदारी जाना तय माना जा रहा है. हालांकि हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर भारत की लाइनअप का बेहद अहम हिस्सा होंगे. 


श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी से टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को मजबूती मिलेगी. अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे. राहुल के पास नंबर पांच का जिम्मा रहेगा. राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालते हुए भी नज़र आएंगे. रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे. 


स्पिन डिपार्टमेंट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कुलदीप यादव नंबर वन स्पिनर का तमगा हासिल कर चुके हैं. उनका साथ देने के लिए वॉशिंगटन सुंदर को चुना जा सकता है. सुंदर ने भी आयरलैंड में फिटनेस साबित कर दी है. युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना पड़ सकता है. सुंदर के खेलने की वजह उनका ऑफ स्पिनर होना है और वह बल्लेबाजी करने की क्षमता भी रखते हैं.


जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होने जा रहा है. बुमराह के अलावा सिराज और शमी टीम का हिस्सा होंगे. शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को जगह दी जा सकती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.