India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच श्रीलंका के पल्लेकल में आयोजित होगा. एशिया कप में अब तक टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहा है. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में आयोजित होगा. अगर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों में सचिन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 69 मैचों में 2526 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 58 मैचों में 1899 रन बनाए हैं. वे 2 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली 16वें नंबर पर हैं. कोहली ने 13 मैचों में 536 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.
अगर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें अनिल कुंबले टॉप पर हैं. कुंबले ने 34 मैचों में 54 विकेट लिए हैं. जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 36 मैचों में 54 विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन 8 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने 9 मैचों में 10 विकेट लिए हैं.
बता दें कि एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होगा. इस बार पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुल्तान में आयोजित होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी. इसके बाद 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मैच आयोजित होगा. ये दोनों ही मैच पल्लेकल में आयोजित होंगे. एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. इससे पहले सुपर फोर के मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: पाकिस्तान पर अब तक भारी पड़ी है टीम इंडिया, पढ़ें एशिया कप में कैसा रहा रिकॉर्ड