Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, देखें कौन हो सकते हैं ओपनर
India vs Pakistan: भारत का एशिया कप 2023 में पहला मैच पाकिस्तान से है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है.
![Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, देखें कौन हो सकते हैं ओपनर Asia Cup 2023 India vs Pakistan Playing 11 Rohit Sharma Shubman Gill Opener Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, देखें कौन हो सकते हैं ओपनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/61ce5d2fa89ecda342bbed4543c9e7e61692771325091344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पल्लेकल में मैच खेला जाएगा. एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त के बाद मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में अनुभवी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे सकती है. इसके साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं.
एशिया कप में इस बार पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में रोहित के साथ शुभमन ओपनिंग कर सकते हैं. विराट कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे. ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका मिल सकता है. वे 4 नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर को भी मौका मिल सकता है. वे मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर खेलने का मौका मिल सकता है.
पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक काफी अच्छा है. टीम इंडिया भी बॉलिंग अटैक को मजबूत करना चाहेगी. वह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. बुमराह ने लंबे वक्त के बाद मैदान पर वापसी की है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. जडेजा कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक में शामिल हो सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: जब गेंदबाज ने 17 गेंदों में पूरा किया था एक ओवर, मोहम्मद सामी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)