Asia Cup 2023: एशिया कप में बेहद मज़बूत स्कॉव्ड के साथ उतरेगा भारत, जानें संभावित 15 सदस्यीय टीम
India Squad Asia Cup 2023: टीम इंडिया एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का स्कॉव्ड बेहद मज़बूत होगा.
Team India Asia Cup 2023: एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी एशिया कप इसी महीने से खेला जाना है. 2023 एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. इससे पहले जानिए 2023 एशिया कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से मिडिल ऑर्डर मज़बूत
2023 एशिया कप के लिए केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए हैं. वह चयन के लिए भी उबलब्ध हैं. वहीं श्रेयस अय्यर 21 अगस्त को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भारतीय कैंप का हिस्सा होंगे. इसके अलावा वह अभ्यास मैच भी खेलेंगे. इन दोनों खिलाड़ी का एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में रहना तय माना जा रहा है.
बुमराह तेज गेंदबाजी विभाग को करेंगे लीड, साथ में होंगे ये युवा बॉलर्स
एशिया कप के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के आने से यह विभाग काफी मजबूत हो जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में उमरान मलिक और मोहम्मद शमी में से किसी एक को जगह मिल सकती है. वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर अन्य तेज गेंदबाज होंगे. साथ ही हार्दिक पांड्या भी इनका साथ देने के लिए अवेलेबल हैं.
स्पिन विभाग की बात करें तो 15 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव के साथ-साथ युजवेंद्र चहल का भी चुना जाना तय है. वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तीसरे स्पिनर होंगे. 15 सदस्यीय टीम में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को रूप में दो ऑलराउंडर होंगे.
2023 एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें...
MS Dhoni: धोनी को कैसे भारतीय टीम में मिली थी जगह? बीसीसीआई के पूर्व सिलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा