Shubman Gill: क्यों भारत के फ्यूचर स्टार हैं शुभमन गिल? एक के बाद एक ट्रॉफी पर जमा रहे कब्ज़ा
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब जीता. टूर्नामेंट में भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल अच्छी लय में दिखाई दिए.
Indian Cricket Team, Shubman Gill: एशिया कप 2023 में भारत ने जीत दर्ज कर आठवां खिताब जीता. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. एशिया कप के ज़रिए शुभमन गिल ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों वो भारत के फ्यूचर स्टार हैं. गिल एशिया कप 2023 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. भारत के साथ-साथ गिल अपनी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी गुजरात टाइटंस के लिए भी भविष्य के सुपरस्टार साबित हो रहे हैं.
एशिया कप 2023 में गिल ने 6 मैचों की 6 पारियों में 75.50 के शानदार औसत से 302 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले. गिल ने टूर्नामेंट में 35 चौके और 6 छक्के लगाए. टूर्नामेंट में गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे में शानदार अर्धशतक जड़ा था. गिल अपनी इस शानदार फॉर्म से साफ ऐलान कर रहे हैं कि आने वाले वक़्त में वो भारत के चमकते हुए सितारे हैं.
एशिया कप से पहले आईपीएल 2023 में भी गिल बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. वे आईपीएल-16 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. गिल ने टूर्नामेंट के 17 मैचों की 17 पारियों में 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे. गिल ने 2023 के आईपीएल में 85 चौके और 33 छक्के लगाए थे.
अंडर-19 से ही मचा रहे धमाल
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले ही शुभमन गिल ने कहर बरपाना शुरू कर दिया था. 2018 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में गिल ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे. गिल ने टूर्नामेंट में 6 मैचों की 5 पारियों में 124 की औसत से 372 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ल से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे. इस दौरान उनके बल्ले से 33 चौके और 5 छक्के निकले थे.
ये भी पढ़ें...
Asia Cup 2023 Final: कुलदीप यादव को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', पढ़ें कितनी मिली प्राइज मनी