Indian Playing XI Against BAN: भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली टीम पहली टीम बनी. भारत ने बीते मंगलवार (12 सितंबर) श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया. हालांकि फाइनल से पहले टीम को 15 सितंबर, शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है. इस मैच में हार या जीत ज़्यादा मायने नहीं रखेगी. ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. 


इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने खुद इस बात का हिंट दिया है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद है. बॉलिंग कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, इसलिए कल के मैच में (बांग्लादेश के खिलाफ) टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि आखिरी फैसला कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत के बाद ही लिया जाएगा. 


ये हो सकते हैं संभावित बदलाव 


सबसे पहले टीम की बॉलिंग यूनिट में बदलाव देखने को मिल सकता है. फाइनल के लिहाज से जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद सिराज में से किसी को रेस्ट दिया जा सकता है और उनकी जगह शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है. 


इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल भी फाइनल से पहले रेस्ट दिया जा सकता है. राहुल एशिया कप में इंजरी के बाद लौटे हैं और वे लगातार दो मैच खेल चुके हैं और दोनों में ही उन्होंने विकेटकीपिंग भी की. पहले मैच में राहुल ने लंबी पारी खेलते हुए नाबाद शतक जड़ा था. ऐसे में उनको रेस्ट दिया जाना लगभग तय है. राहुल की जगह ईशान किशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकेंगे. वहीं बतौर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. 


बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद शमी.   


 


ये भी पढ़ें...


Watch: ‘आपने नई चीज़ स्टार्ट कर दी क्रिकेट में...’ सूर्यकुमार यादव से मिले पाकिस्तान के मोमिन साकिब ने ऐसा क्यों कहा?