Asia Cup 2023, KL Rahul: एशिया कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल पूरी तरह फिट होकर श्रीलंका पहुंच गए हैं. निगल के चलते राहुल ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच मिस किए थे. अब वो टूर्नामेंट के अगले हिस्से के लिए टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. एशिया कप के लिए राहुल टीम के मुख्य विकेटकीपर थे. 


लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन को मौका दिया गया था. ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच में राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी या फिर टीम ईशान किशन के साथ ही जाएगी. राहुल लंबे वक़्त से इंजरी के चलते टीम से दूर चल रहे थे. अब उनकी वापसी पर सभी की नज़रें रहेंगी. 


टीम इंडिया एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुकी है. भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के अगले चरण में जगह बनाई. अब टीम इंडिया अगला मैच 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस महामुकाबले में केएल राहुल को मौका दिया जाता है या फिर ईशान किशन पर ही भरोसा जताया जाता है. 


भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं केएल राहुल 


गौरतलब है कि केएल राहुल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. अब तक वे अपने करियर में 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 2642 रन बना लिए हैं. 


इसके अलावा वनडे की 52 पीरियों मे राहुल ने 45.13 की औसत से 1986 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 68 पारियों में उन्होंने 2 सेंचुरी और 22 हाफ सेंचुरी की मदद से 226 रन बना लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल में राहुल ने 37.75 के औसत और स्ट्राइक रेट 139.12 से बल्लेबाज़ी की है. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: डी कॉक ने दिया दक्षिण अफ्रीका को झटका, वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलते ही संन्यास का एलान किया