Asia Cup 2023: पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा जाएगा पाकिस्तान का नाम, जानें क्यों होगा ऐसा
Indian Cricket Team: भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम देखने को मिलेगा.
![Asia Cup 2023: पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा जाएगा पाकिस्तान का नाम, जानें क्यों होगा ऐसा Asia Cup 2023 it will be 1st time Pakistan name will be written on Indian Cricket team's Jersey know reason Asia Cup 2023: पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा जाएगा पाकिस्तान का नाम, जानें क्यों होगा ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/0210a56dc6d96ebb8036b981ebc377891691651740502582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan's Name On Indian Team's Jersey: एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका की मेज़बानी में खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप के दौरान ऐसा पहली बार होगा कि जब भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जाएगा. 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के कुछ मैच पाकिस्तान और बाकी श्रीलंका में खेले जाएंगे. हालांकि टूर्नामेंट का मुख्य मेज़बान पाकिस्तान ही है लेकिन भारत की ओर से पाकिस्तान दौरा करने के लिए मना कर दिया गया था.
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी. हालांकि पाकिस्तान एशिया कप का मुख्य होस्ट है, इसलिए टीमों को अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखावाना हो सकता है. यही वजह है कि भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जा सकता है. भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम एशिया कप के लोगो को ठीक नीचे होंगा. हालांकि अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर हाउसफुल स्टेडियम की उम्मीद की जा रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज के अलावा सुपर-4 के चरण में भी एक मुकाबला देखने को मिल सकता है. अगर दोनों टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेती हैं, तो दोनों के बीच एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है. सुपर-4 के अलावा दोनों के बीच फाइनल में भी भिंड़त हो सकती है. इस तरह एशिया कप में भारत-पाक सिर्फ एक बार नहीं बल्कि तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं.
बता दें कि 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच श्रीलंका की मेज़बानी में होगा. इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा. टूर्नामेंट के अधिक्तर श्रीलंका की मेज़बानी में ही होंगे.
ये भी पढ़ें...
Watch: लैंबॉर्गिनी में वाइफ रितिका के साथ नज़र आए रोहित शर्मा, तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)