Asia Cup 2023: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, बुमराह-अय्यर को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में मिल सकती है जगह
Bumrah Iyer Comeback: एशिया कप 2023 की तारीख का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
Jasprit Bumrah Shreyas Iyer Comeback Team India: एशिया कप 2023 की तारीख का ऐलान हो चुका है. इसका आयोजन 21 अगस्त से किया जाएगा. इस घोषणा के साथ ही टीम इंडिया के लिए एक गुड न्यूज आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर और बुमराह एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में इन दोनों की जांच होगी.
बुमराह और अय्यर ने हाल ही में चोट के बाद सर्जरी करवाई है. इस वजह से ये दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. बुमराह आईपीएल 2023 से भी बाहर थे. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक नेशनल क्रिकेट एकेडमी का मेडिकल स्टाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों की जांस करेगा. बुमराह ने बैक सर्जरी करवाई है. वे इसके लिए मार्च में न्यूजीलैंड गए थे. बुमराह अभी फिजियोथेरेपी से गुजर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर भी पीठ के निचले हिस्से में दिक्कत की वजह से बाहर चल रहे हैं. अय्यर ने लंदन में सर्जरी करवाई थी. श्रेयस भी बुमराह की तरह फिजियोथेरेपी से गुजर रहे हैं. उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2023 में खेला था. अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से वे टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. श्रेयस भी आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब जल्द ही मैदान पर वापसी की उम्मीद है.
बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. पंत कार एक्सीडेंट के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर हैं. वे भी रिकवरी मोड पर हैं. ऋषभ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रिकवरी को लेकर अपडेट शेयर किया था. पंत भी चोट की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं थे.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: 31 अगस्त से एशिया कप का होगा आगाज, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच