IND vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल का खेलना मुश्किल, ईशान किशन के पास सुनहरा मौका
Asia Cup 2023: 2023 एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी. केएल राहुल का इस मैच में खेलना मुश्किल है.
Asia Cup 2023, India vs Pakistan: BCCI ने जब से 2023 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया है, तब से ही सभी की नजरें केएल राहुल पर हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा हो रहा है कि केएल राहुल 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. अगर राहुल नहीं खेलते हैं तो ईशान किशन का महामुकाबले में खेलना तय है.
ईशान किशन एशिया कप की टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह शानदार फॉर्म में भी हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे. किशन के पास सुनहरा मौका है. वह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.
केएल राहुल को है निगल
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुष्टि की है कि एलएसजी कप्तान को आईपीएल 2023 सीज़न के दौरान लगी जांघ की चोट से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें निगल है. हालांकि, राहुल ने रिहैब के दौरान अपनी प्रैक्टिस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. एक वीडियो में वह विकेटकीपिंग का अभ्यास भी करते दिखे थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप के लिए कैंप में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ केएल राहुल पर नजर रखे हुए थे. हालांकि, टीम के एलान के वक्त ही अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि केएल राहुल एशिया कप का शरुआती मैच मिस कर सकते हैं. ऐसे में ईशान किशन का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय माना जा रहा है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ किशन ने की थी ओपनिंग
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन ने ओपनिंग की थी, लेकिन अगर पाकिस्तान के खिलाफ उनको प्लेइंग इलेवन में रखा जाता है तो वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. किशन के अब तक के वनडे करियर की बात करें तो 17 मैचों में उन्होंने 46.27 की औसत से 694 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं. वह वनडे में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें...