Asia Cup List Of Winners: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले 2022 में टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका चैंपियन बनी थी. लंका ने छठी बार एशिया कप का खिताब जीता था. अब तक भारतीय टीम ने सबसे ज़्यादा 7 बार एशिया कप जीता है. सबसे पहला एशिय कप 1984 में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी.
भारतीय टीम ने सबसे पहले सुनील गावस्कर की कप्तानी में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं टीम ने आखिरी बार 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था. एशिया कप में अब तक भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें ही चैंपियन बनी हैं. आइए जानते हैं किस टीम ने कब-कब बाज़ी मारी है.
1984 से 2022 तक एशिया कप जीतने वाली टीमें
- भारत- 1984 में (पहला एशिय कप)
- श्रीलंका- 1986 में (दूसरा एशिया कप)
- भारत- 1988 में (तीसरा एशिया कप)
- भारत- 1990-91 में (चौथा एशिया कप)
- भारत- 1995 में (पांचवां एशिया कप)
- श्रीलंका- 1997 में (छठा एशिया कप)
- पाकिस्तान- 2002 में (सातवां एशिया कप)
- श्रीलंका- 2004 में (आठवां एशिया कप)
- श्रीलंका- 2008 में (नौवां एशिया कप)
- इंडिया- 2010 में (दसवां एशिया कप)
- पाकिस्तान- 2012 में (11वां एशिया कप)
- श्रीलंका- 2014 में (12वां एशिया कप)
- इंडिया- 2016 में (13वां एशिया कप)
- इंडिया- 2018 में (14वां एशिया कप)
- श्रीलंका- 2022 में (15वां एशिया कप).
सबसे ज़्यादा किस देश ने होस्ट किया टूर्नामेंट
अब तक बांग्लादेश ने सबसे ज़्यादा 5 बार एशिया कप होस्ट किया है. इसके अलावा यूएई ने 4 बार एशिया कप होस्ट किया है, जिसमें 2022 में खेला गया पिछला एडीशन भी शामिल है. वहीं भारत ने 1990-91 में सिर्फ एक बार ही अपनी सरज़मीं पर टूर्नामेंट खेला है, जिसमें टीम ने जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार श्रीलंका पांचवीं बार एशिया कप होस्ट करके बांग्लादेश की बराबरी कर लेगा. इसके अलावा पाकिस्तान टीम पहली बार अपनी सरज़मीं पर टूर्नामेंट खेलेगी.
ये भी पढ़ें...