IND vs SL: दुनिथ वेल्लालागे के ऑलराउंड प्रदर्शन पर फिरा पानी, रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराया, फाइनल में किया प्रवेश
Asia Cup 2023, IND Vs SL: भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद श्रीलंका के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में दसुन शनाका की टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई.
LIVE
Background
सुपर चार के मुकाबले में आज टीम इंडिया की भिड़त मेजबान श्रीलंका से होने जा रही है. भारत के पास इस मैच को जीतकर फाइनल का टिकट हासिल करने का मौका है. हालांकि भारत और श्रीलंका के मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कोलंबो में दोपहर के बाद भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. बारिश के चलते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार तीसरे दिन मैदान पर होंगे. भारत और श्रीलंका के मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. अगर यह मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 प्वाइंट बांट दिया जाएगा.
भारत को इस मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है. इसका मतलब साफ है कि ईशान किशन प्लेइंग 11 का हिस्सा बने रहेंगे. किशन को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था. हालांकि केएल राहुल के खेलने पर भी डाउट है. पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद राहुल काफी थकान में नज़र आ रहे थे. अगर राहुल को आराम दिया जाता है तो फिर उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं.
लगातार तीन दिन से मैदान पर होने के चलते टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिए जाने की संभावना है. बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. अगर सिराज को भी आराम दिया जाता है तो फिर प्रसिद्ध कृष्णा प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. कुलदीप यादव हालांकि स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाले रहेंगे. स्पिन डिपार्टमेंट में बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
IND vs SL Full Match Highlights: भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया
सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम 2023 एशिया कप के फाइनल में भी पहुंच गई है. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 213 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 172 रनों पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में 5 विकेट लेने वाले दुनिथ वेल्लालागे 42 रनों पर नाबाद रहे. भारत के लिए कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की. कुलदीप ने चार विकेट चटकाए.
IND vs SL Live: श्रीलंका के आठ विकेट गिरे, हार्दिक ने तीक्ष्णा को भेजा पवेलियन
171 के स्कोर पर श्रीलंका ने आठवां विकेट गंवा दिया. हार्दिक पांड्या ने महेश तीक्ष्णा को आउट किया. सूर्यकुमार यादव ने तीक्ष्णा का शानदार कैच लपका.
IND vs SL Live: 39 ओवर के बाद स्कोर 167
39 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट पर 168 रन है. दुनिथ वेल्लालागे 42 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के साथ 40 पर खेल रहे हैं. उनके साथ महेश तीक्ष्णा खेल रहे हैं.
IND vs SL Live: जडेजा ने महत्वपूर्ण मौके पर दिलाया विकेट
38वें ओवर में 162 के स्कोर पर श्रीलंका का सातवां विकेट गिर गया है. रवींद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण मौके पर विकेट दिलाया. धनंजय डी सिल्वा 66 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. अब दुनिथ वेल्लालागे और महीश तीक्ष्णा क्रीज पर हैं.
IND vs SL Live: धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे ने टीम इंडिया को टेंशन में डाला
35 ओवर के श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 154 रन हो गया है. धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे ने भारतीय टीम को टेंशन में डाल दिया है. दोनों सातवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. धनंजय 40 और वेल्लालागे 28 पर खेल रहे हैं.