IND vs SL: दुनिथ वेल्लालागे के ऑलराउंड प्रदर्शन पर फिरा पानी, रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराया, फाइनल में किया प्रवेश
Asia Cup 2023, IND Vs SL: भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद श्रीलंका के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में दसुन शनाका की टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई.
सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम 2023 एशिया कप के फाइनल में भी पहुंच गई है. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 213 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 172 रनों पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में 5 विकेट लेने वाले दुनिथ वेल्लालागे 42 रनों पर नाबाद रहे. भारत के लिए कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की. कुलदीप ने चार विकेट चटकाए.
171 के स्कोर पर श्रीलंका ने आठवां विकेट गंवा दिया. हार्दिक पांड्या ने महेश तीक्ष्णा को आउट किया. सूर्यकुमार यादव ने तीक्ष्णा का शानदार कैच लपका.
39 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट पर 168 रन है. दुनिथ वेल्लालागे 42 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के साथ 40 पर खेल रहे हैं. उनके साथ महेश तीक्ष्णा खेल रहे हैं.
38वें ओवर में 162 के स्कोर पर श्रीलंका का सातवां विकेट गिर गया है. रवींद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण मौके पर विकेट दिलाया. धनंजय डी सिल्वा 66 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. अब दुनिथ वेल्लालागे और महीश तीक्ष्णा क्रीज पर हैं.
35 ओवर के श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 154 रन हो गया है. धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे ने भारतीय टीम को टेंशन में डाल दिया है. दोनों सातवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. धनंजय 40 और वेल्लालागे 28 पर खेल रहे हैं.
33 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 148 रन हो गया है. धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे के बीच 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है. सिल्वा 36 और वेल्लागे 26 पर खेल रहे हैं.
32 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 138 रन है. धनंजय डी सिल्वा 36 और दुनिथ वेल्लालागे 16 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है. श्रीलंका को अब जीत के लिए 76 रन बनाने हैं.
30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 125 रन है. धनंजय डी सिल्वा 31 और वेल्लालागे 8 पर हैं. दोनों बहुत संयम के साथ खेल रहे हैं.
27 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 108 रन है. अब धनंजय डी सिल्वा श्रीलंका की आखिरी उम्मीद हैं. वह 36 गेंदों में 24 पर खेल रहे हैं. उनके साथ दुनिथ वेल्लालागे क्रीज पर हैं.
26वें ओवर में 99 के स्कोर पर श्रीलंका का छठा विकेट गिर गया है. श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका 9 रनों पर जडेजा की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए. अब दुनिथ वेल्लालागे बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 99 रन है. धनंजय डीसिल्वा 31 गेंदों में 21 पर खेल रहे हैं. उनके साथ कप्तान शनाका 9 पर हैं.
23वां ओवर अक्षर पटेल ने किया. इस ओवर में धनंजय डी सिल्वा ने दो चौके लगाए. श्रीलंका का स्कोर अब 5 विकेट पर 92 रन हो गया है. डी सिल्वा अगर ऐसे ही खेलते रहे तो वो अपनी टीम को प्रेशर से उबार सकते हैं.
22 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 84 रन है. धनंजय डी सिल्वा 11 और दासुन शनाका 06 पर खेल रहे हैं. कुलदीप के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हो रही है.
20वें ओवर में 73 के स्कोर पर श्रीलंका ने पांचवां विकेट गंवा दिया. चरिथ असालंका 35 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. असालंका को कुलदीप यादव ने कीपर कैच कराया. अब धनंजय डी सिल्वा और कप्तान दासुन शनाका क्रीज पर हैं.
18वें ओवर में 68 के स्कोर पर श्रीलंका का चौथा विकेट गिर गया है. सदीरा समराविक्रमा 31 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. समराविक्रमा को कुलदीप यादव ने आउट किया. वह स्टंप आउट हुए.
श्रीलंकाई बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा और चरिथ असालंका भारतीय स्पिनर्स को आसानी से खेल रहे हैं. दोनों स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दे रहे हैं. 16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है. समराविक्रमा 16 और असालंका 17 पर खेल रहे हैं.
14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 52 रन है. सदीरा समराविक्रमा 10 और चरिथ असालंका 13 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है. श्रीलंका को अब जीत के लिए 162 रन और बनाने हैं.
12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 44 रन है. सदीरा समराविक्रमा 08 और चरिथ असालंका 08 पर खेल रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब दोनों तरफ से स्पिन गेंदबाजी लगा दी है.
10वां ओवर सिराज ने किया. इस ओवर में असालंका ने दो चौके लगाए. 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 39 रन हो गया है. सदीरा समराविक्रमा और चरिथ असालंका क्रीज पर हैं. इन दोनों से टीम को बड़ी उम्मीदें रहेंगी.
श्रीलंका ने 9 ओवर में 31 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नई गेंद से आग उगल रहे हैं. सिराज ने श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. सिराज ने करुणारत्ने को आउट किया.
सातवें ओवर में 25 के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह ने कुसल मेंडिस को पवेलियन भेजा. मेंडिस 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए.
कुसल मेंडिस ने एक बार फिर जसप्रीत बुमराह पर शानदार चौका लगाया. 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 21 रन है. मेंडिस अच्छी लय में दिख रहे हैं. उनके साथ दिमुथ करुणारत्ने हैं.
4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 15 रन है. सिराज और बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं. भारतीय गेंदबाज नई गेंद से और विकेट लेना चाहेंगे.
तीसरे ओवर में श्रीलंका का पहला विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को पहला झटका दिया. पथुम निसांका सात गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए. भारत ने श्रीलंका को 214 रनों का लक्ष्य दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 213 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने 39, ईशान किशन ने 33 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए. वहीं श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा चरिथ असालंका को 4 सफलता मिलीं.
49 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 212 रन हो गया है. सिराज और अक्षर के बीच आखिरी विकेट के लिए 40 गेंदों में 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अक्षर 26 और सिराज 05 पर हैं.
बारिश के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो गया है. 48वें ओवर में अक्षर पटेल ने शानदार छक्का लगाया. 48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 208 रन हो गया है. अक्षर पटेल 33 गेदों में 24 पर पहुंच गए हैं.
कोलंबो में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से खेल रोकना पड़ा है. 47 ओवर तक का खेल हुए है. इस दौरान टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 197 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल 15 और मोहम्मद सिराज 02 पर हैं. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट चटकाए. वहीं चरिथ असालंका को 4 सफलता मिली हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 53, केएल राहुल ने 39 और ईशान किशन ने 33 रनों की पारी खेली.
श्रीलंकाई स्पिनर्स ने भारत की हालत खराब कर दी है. 186 पर टीम इंडिया के 9 विकेट गिर चुके हैं. पार्ट टाइम स्पिनर चरिथ असालंका ने दो गेंदों में दो विकेट चटकाए. असालंका ने पहले बुमराह को आउट किया और फिर कुलदीप यादव को चलता किया. असालंका की यह चौथी सफलता है.
42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 186 रन है. अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं. बुमराह 05 और अक्षर 07 पर खेल रहे हैं. इन दोनों से स्कोर को 220 तक ले जाने की उममीद रहेगी.
39वें ओवर में 178 के स्कोर पर भारत ने सातवां विकेट गंवा दिया. रवींद्र जडेजा 19 गेंदों में 04 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा को असालंका ने पवेलियन भेजा. भारत के सभी सात विकेट श्रीलंकाई स्पिनर्स ने लिए हैं.
श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने कमाल कर दिया. वेल्लालागे ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए. भारत ने 172 रनों पर अपना छठा विकेट गंवाया. हार्दिक पांड्या 18 गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हुए.
35वें ओवर में 170 के स्कोर टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिर गया है. ईशान किशन 61 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए. ईशान को असालंका ने पवेलियन भेजा. अब हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं.
32 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 165 रन हो गया है. 32वें ओवर में वेल्लालागे की गेंद पर ईशान किशन ने सामने की तरफ शानदार छक्का लगाया. ईशान अब 57 गेंदों में 31 रनों पर पहुंच गए हैं. उनके साथ हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.
30वें ओवर की अंतिम गेंद पर भारत ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया. केएल राहुल 44 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को भी दुनिथ वेल्लालागे ने आउट किया. यह उनकी चौथी सफलता है.
26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 131 रन हो गया है. केएल राहुल 28 गेंदों में 20 और ईशान किशन 43 गेंदों में 19 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 65 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
केएल राहुल और ईशान किशन ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया है. राहुल 15 गेंदों में 10 और ईशान 38 गेंदों में 16 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 47 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टीम इंडिया ने 100 के भीतर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा पवेलियन लौट चुके हैं. अब केएल राहुल और ईशान किशन क्रीज पर हैं. इन दोनों से बड़ी उम्मीदें रहेंगी. 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन है.
16वें ओवर में 91 के स्कोर पर टीम इंडिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया. रोहित शर्मा 48 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए. रोहित को भी दुनिथ वेल्लालागे ने आउट किया. वेल्लालागे की यह तीसरी सफलता है.
14वें ओवर में 90 के स्कोर पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के खिलाफ 24 घंटे पहले शतक लगाने वाले विराट कोहली आज 12 गेंदों में सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. कोहली के दिमुथ वेल्लालागे ने आउट किया. यह उनकी दूसरी सफलता है.
12वें ओवर में 80 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. शुभमन गिल 25 गेंदों में दो चौकों की मदद से सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गिल को दुनिथ वेलालेज ने आउट किया. अब रोहित और कोहली क्रीज पर हैं.
पावरप्ले में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. पहले 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 65 रन हो गया है. रोहित शर्मा 37 गेंदों में 39 और शुभमन गिल 23 गेंदों में 18 पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. रोहित ने 22 रन बनाते ही वनडे में 10 हजार रन पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने सिर्फ 241 पारियों में वनडे में 10 हजार रन पूरे किए. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 44 रन है.
5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 25 रन हो गया है. शुभमन गिल 10 गेंदों में 12 और रोहित शर्मा 20 गेंदों में 12 पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल संयम से खेल रहे हैं. रोहित 13 गेंदों में 9 और शुभमन गिल पांच गेंदों में चार पर हैं. 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 13 रन है.
भारत और श्रीलंका का मैच शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग आए हैं. पहले ओवर में रोहित ने शानदार चौका लगाया. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के सात रन है. रोहित पांच और गिल दो पर खेल रहे हैं.
Sri lanka Playing 11: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना.
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. भारत ने तीन स्पिनर्स के साथ खेलने का फैसला किया है. अक्षर पटेल को एशिया कप में खेलने का मौका मिला है.
विराट कोहली मैदान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली मैदान पर पहुंचने वाले सबसे पहले खिलाड़ी हैं. मैदान पर पहुंचकर विराट कोहली स्लिप की कैचिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. विराट कोहली की फिटनेस कमाल की है.
कोलंबो में मौसम बिल्कुल साफ है. कल रात के बाद से ही कोलंबो में बारिश नहीं हुई है. सुबह से धूप निकली हुई है. हालांकि दोपहर के बाद बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.
श्रेयस अय्यर आज के मैच के लिए उपलब्ध नहीं है. अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे. अय्यर टूर्नामेंट के बाकी मैचों का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं इस पर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
सुपर चार के मुकाबले में आज टीम इंडिया की भिड़त मेजबान श्रीलंका से होने जा रही है. भारत के पास इस मैच को जीतकर फाइनल का टिकट हासिल करने का मौका है. हालांकि भारत और श्रीलंका के मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कोलंबो में दोपहर के बाद भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. बारिश के चलते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार तीसरे दिन मैदान पर होंगे. भारत और श्रीलंका के मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. अगर यह मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 प्वाइंट बांट दिया जाएगा.
भारत को इस मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है. इसका मतलब साफ है कि ईशान किशन प्लेइंग 11 का हिस्सा बने रहेंगे. किशन को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था. हालांकि केएल राहुल के खेलने पर भी डाउट है. पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद राहुल काफी थकान में नज़र आ रहे थे. अगर राहुल को आराम दिया जाता है तो फिर उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं.
लगातार तीन दिन से मैदान पर होने के चलते टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिए जाने की संभावना है. बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. अगर सिराज को भी आराम दिया जाता है तो फिर प्रसिद्ध कृष्णा प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. कुलदीप यादव हालांकि स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाले रहेंगे. स्पिन डिपार्टमेंट में बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -