Asia Cup 2023 Sri Lanka vs Bangladesh: पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पहला मैच खेला जाएगा. वहीं श्रीलंका का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है. यह मुकाबला 31 अगस्त को पल्लेकल में आयोजित होगा. श्रीलंका ने एशिया कप के दो शानदार गेंदबाजों को टीम में जगह दी है. टीम ने महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया है. महेंद्र सिंह धोनी ने इन दोनों गेंदबाजों पर काफी काम किया है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान ये दोनों गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे.


महीश तीक्षणा ने आईपीएल में 2022 में डेब्यू किया था. उन्होंने डेब्यू सीजन में 9 मैच खेले. इस दौरान 12 विकेट लिए. कप्तान धोनी ने तीक्षणा पर काफी भरोसा जताया था और टूर्नामेंट के दौरान काफी मदद भी की थी. तीक्षणा ने आईपीएल 2023 में भी खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 13 मैचों में 11 विकेट लिए. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था. अब वे श्रीलंका के लिए एशिया कप में खेलेंगे. 


मथीशा पथिराना पर भी धोनी ने भरोसा जताया. उन्हें लगातार मौके दिए और स्किल डेवलेप करने में काफी मदद की. पथिराना को 2022 में सिर्फ दो आईपीएल मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने दो विकेट लिए. लेकिन अगले सीजन में 12 मैच खेले. पथिराना ने आईपीएल 2023 के 12 मैचों में 19 विकेट झटके. वे धोनी के अहम गेंदबाजों में से एक बन गए थे. अब वे भी एशिया कप में श्रीलंका के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. 


पथिराना और तीक्षणा एशिया कप में श्रीलंका के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. ये दोनों भारत के खिलाफ भी खेल सकते हैं. दरअसल ग्रुप मैचों के बाद सुपर फोर के मैच खेले जाएंगे. इसमें भारत और श्रीलंका का मुकाबला हो सकता है. ये दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ मौका मिलने पर अहम प्रदर्शन कर सकते हैं. श्रीलंका का पहला ग्रुप मैच बांग्लादेश के खिलाफ है. वहीं दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ है.


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना हुई टीम इंडिया, तिलक-जडेजा ने शेयर की फोटो