Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि यह पाकिस्तान में ही खेला जाएगा किसी अन्य स्थान पर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जहां पहले ही अपने रुख को साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर अपनी टीम को पाकिस्तान खेलने नहीं भेजेगा. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार यह प्रयास कर रहा है कि एशिया कप का आयोजन उन्हीं के देश में किया जाए.


साल 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में ही आयोजित किया जाएगा. वहीं अभी तक एशिया क्रिकेट काउंसिल की हुई मीटिंग में एशिया कप के आयोजन को लेकर कुछ भी फैसला नहीं लिया गया है. अब मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में होने वाली एक मीटिंग में इसके आयोजन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.


एशिया क्रिकेट काउंसिल की इससे पहले बहरीन में हुई मीटिंग में जब आयोजन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया था तो इसे मार्च में होने वाली मीटिंग तक टाल दिया गया था. पाकिस्तान के पास जहां अभी भी इस बार के एशिया कप आयोजन का अधिकार है वहीं वह एक अलग योजना के साथ इसे आयोजित करने का विचार मीटिंग के दौरान रख सकता है.


भारत के मैचों को किसी यूएई में आयोजित किया जा सकता है


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने देश में अब क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट की वापसी को लेकर लगातार मेहनत करता दिखाई दे रहा है. हालांकि पाकिस्तान में अभी भी सुरक्षा के माहौल के देखते हुए कई टीमें वहां खेलने से कतराती हुई दिखाई दीं हैं. ऐसे में पाकिस्तान एशिया कप का आयोजन करके सभी को बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहा है.


वहीं पाकिस्तानी मीडिया में एशिया कप के आयोजन को लेकर जो खबरें सामने आईं थी वह यह कि सिर्फ भारतीय टीम के मुकाबलों को छोड़कर अन्य मैचों का आयोजन पाकिस्तान में ही कराया जा सकता है. भारतीय टीम के मैच यूएई में कराए जा सकते हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं हो सका है. एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर महीने में कराया जाना है और उसके बाद ही वनडे वर्ल्ड भी खेला जाएगा.


 


यह भी पढ़े...


PSL 2023 Points Table: मुल्तान सुल्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर बरकरार, जानिए दूसरी टीमों की क्या है स्थिति?