Watch: अफगानिस्तान पर भारी पड़ी कैलकुलेशन की गड़बड़ी, सुपर-4 में पहुंचने का मौका करीब से गंवाया
AFG vs SL: एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान एक गलत कैलकुलेशन की वजह से सुपर-4 में जगह बनाने से चूक गई. श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद अफगान टीम के सभी खिलाड़ी निराश नजर आए.
![Watch: अफगानिस्तान पर भारी पड़ी कैलकुलेशन की गड़बड़ी, सुपर-4 में पहुंचने का मौका करीब से गंवाया Asia Cup 2023 Miscalculation Miscommunication leads to Afghanistan heartbreak In Dramatic Loss Against Sri Lanka Watch Watch: अफगानिस्तान पर भारी पड़ी कैलकुलेशन की गड़बड़ी, सुपर-4 में पहुंचने का मौका करीब से गंवाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/23b3cb386d207c0ac5307ff57729302c1693972391931786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afghanistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान टीम को श्रीलंका के खिलाफ 2 रनों से मिली हार की वजह से सुपर-4 में पहुंचने का मौका गंवाना पड़ा. इस हार की मुख्य वजह नेट रनरेट को लेकर गलत कैलकुलेशन को माना जा रहा है. अफगान टीम ने मैच को काफी रोमांचक बना दिया था, लेकिन हार के बाद राशिद खान सहित सभी प्रमुख खिलाड़ी काफी निराश दिखाई दिए.
श्रीलंका की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रनों का स्कोर बनाया था. अफगानिस्तान को अपने खराब नेट रनरेट को ध्यान में रखते हुए सुपर-4 में पहुंचने के लिए 37.1 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल करना था. 37 ओवरों का खेल पूरा होने पर अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन भी बना लिए थे.
इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर टीम को सिर्फ 3 रन बनाने थे, लेकिन मुजीब उर रहमान का विकेट गिर गया. अफगानिस्तान को लगा कि उनका सुपर-4 में पहुंचने का सपना भी टूट चुका है. उस समय बल्लेबाजी कर रहे राशिद खान के चेहरे पर निराशा साफतौर पर झलक रही थी. जबकि ड्रेसिंग रूम में बाकी खिलाड़ी भी पूरी तरह से निराश दिखाई दिए. वहीं अंतिम बल्लेबाज के तौर पर उतरे फजहलक फारुकी 3 गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके और अपना विकेट गंवा बैठे.
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) September 6, 2023
37.1 ओवर के बाद भी पहुंच सकती थी अफगानिस्तान सुपर-4 में
अफगानिस्तान की टीम ने भले ही मुकाबले में पहले सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीद को खत्म मान लिया, लेकिन वह कैलकुलेशन के हिसाब से 37.1 ओवरों के बाद भी अगले दौर में प्रवेश कर सकते थे. इसके लिए टीम के पास 38वें ओवर की चौथी गेंद तक 295 रन बनाने थे. जिसमें राशिद खान को स्ट्राइक मिलती और वह छक्का लगाते तो टीम सुपर-4 में पहुंच सकती थी. वहीं यदि 38वें ओवर की पांचवीं गेंद तक अफगानिस्तान 295 रन बना लेती तो श्रीलंका और उनका नेट रनरेट बराबर हो जाता ऐसे में कौन सी टीम सुपर-4 में जाएगी उसका फैसला फिर सिक्का उछालकर किया जाता.
अफगान टीम के कप्तान ने व्यक्त की निराशा
इस मुकाबले में हार के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि इस हार से हमें काफी निराशा हुई है. हमने मैच में अच्छा संघर्ष किया और अपना 100 फीसदी देने की कोशिश की. हमने जिस तरह से लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी की उससे मुझे अपनी टीम पर गर्व है. मुझे लगता है कि हमने पिछले कुछ सालों में वनडे फॉर्मेट में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. हम अभी भी काफी कुछ सीख रहे हैं. हम अपनी गलतियों से सीखकर आगामी वर्ल्ड कप में और बेहतर खेलने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)