Asia Cup 2023: जब गेंदबाज ने 17 गेंदों में पूरा किया था एक ओवर, मोहम्मद सामी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
Longest 17 Balls Over: एशिया कप के इतिहास में कई दिलचस्प रिकॉर्ड बने हैं. लेकिन इनमें कुछ ऐसे कारनामे भी हुए हैं, जिन्हें शायद ही कोई खिलाड़ी याद करना चाहेगा.
Asia Cup Mohammad Sami Longest 17 Balls Over: विश्व क्रिकेट में कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले हैं. क्रिकेटर्स अब तक कई दिलचस्प रिकॉर्ड बना चुके हैं. लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं, जिन्हें शायद ही कोई दोबारा याद करना चाहेगा. एक ऐसा रिकॉर्ड पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद सामी के नाम दर्ज है. सामी ने वनडे क्रिकेट का सबसे लंबा ओवर फेंका था. उन्होंने एशिया कप में एक ओवर 17 गेंदों में पूरा किया. सामी ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
दरअसल एशिया कप 2004 का 12वां मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के लिए तीसरा ओवर सामी ने फेंका. सामी के लिए यह ओवर बेहद बुरा साबित हुआ. उन्होंने इस ओवर को पूरा करने के लिए 17 गेंदें फेंकी. सामी के इस ओवर की एक गेंद वाइड रही. इसके बाद अगली गेंद पर चौका लगा. सामी ने फिर 2 रन दिए. इसके बाद उन्होंने नो बॉल और वाइड फेंकी. सामी ने फिर एक रन दिया. इसके बाद एक और नो बॉल फेंकी. फिर वाइड देकर डॉट बॉल फेंकी. इसी तरह उन्होंने कुल 17 गेंदें फेंकी. यह वनडे क्रिकेट का सबसे लंबा ओवर रहा.
गौरतलब है कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 166 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया था. बांग्लादेश की तरफ से एक सिर्फ एक अर्धशतक लगा था. टीम के लिए सबसे ज्यादा 54 रन खालिद मसूद ने बनाए थे. इस दौरान पाकिस्तान के लिए सामी ने 8.2 ओवरों में 2 विकेट लिए. उन्होंने 38 रन दिए थे. पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 48 रन बनाए थे. मोहम्मद यूसुफ ने 39 रन बनाए थे. अब्दुल रज्जाक ने नाबाद 16 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: जब एशिया कप में कोहली के बल्ले ने उगली थी आग, पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे 183 रन