Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों ने खेली है यादगार पारियां, टॉप पर हैं कोहली
India vs Pakistan: विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ एक यादगार पारी खेली थी. अब दोनों टीमें एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगी.
Asia Cup 2023 India vs Pakistan: एशिया कप 2023 का बुधवार से आगाज होगा. इसका पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में भारत के पांच दिग्गज बल्लेबाजों ने यादगार पारियां खेली हैं. इसमें विराट कोहली का नाम टॉप पर है. कोहली ने 183 रन बनाए थे.
कोहली ने एशिया कप 2012 में मीरपुर ने यादगार पारी खेली थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंदों का सामना करते हुए 183 रन बनाए थे. कोहली की इस पारी में 22 चौके और एक छक्का शामिल था. महेंद्र सिंह धोनी ने 148 रनों की यादगार पारी खेली थी. धोनी ने अप्रैल 2005 में 123 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे. भारत ने पाक के खिलाफ यह मैच 58 रनों से जीता था.
भारत और पाकिस्तान के बीच 2000 में एक सीरीज खेली गई. इसमें गांगुली ने 144 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए थे. गांगुली की इस पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल था. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 48 रनों से जीता था. वहीं सचिन तेंदुलकर ने मार्च 2004 में रावलपिंडी में 141 रनों की पारी खेली थी. सचिन ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 17 चौके और एक छक्का शामिल था.
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ एक यादगार पारी खेली थी. उन्होंने विश्व कप 2019 के एक मुकाबले में 113 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए थे. रोहित की इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे. टीम इंडिया ने यह मैच डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनों से जीता था.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: कैंडी में टीम इंडिया के सामने होगी पाकिस्तान की चुनौती, इस मैदान पर कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?