Nepal Announced Squad For Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब नेपाल ने भी अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. पहली बार नेपाल एशिया कप में खेलता हुआ दिखाई देगा जिसमें टीम की कप्तानी रोहित पौडेल संभालते हुए नजर आयेंगे. इस टीम में नेपाल के पूर्व कप्तान लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को भी शामिल किया गया है, जो रेप यौन शोषण का आरोप लगने के बाद जमानत पर रिहा चल रह हैं.


नेपाल की टीम आगामी एशिया कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 30 अगस्त को खेलेगी. वहीं इसके बाद उसे अपने ग्रुप का दूसरा मैच भारत के खिलाफ 4 सितंबर को खेलना है. पहली बार यह एशिया कप टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है, जिसमें इसके मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में खेले जायेंगे. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.


22 साल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने पर पिछले साल अगस्त महीने में एक 17 साल की लड़की ने उनके ऊपर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. इसके बाद संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था. उस समय के बाद अब संदीप की नेपाल टीम में वापसी देखने को मिल रही है. क्रिकेट एसोसिएशन नेपाल (CAN) ने एशिया कप टीम की जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी फैंस को दी.






यहां पर देखिए एशिया कप के लिए नेपाल की टीम:


रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.


 


यह भी पढ़ें...


AUS vs SA: बेबी एबी को आखिरकार मिली दक्षिण अफ्रीका की टीम में एंट्री, इस सीरीज में मचाएंगे धमाल