Asia Cup 2023: संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेले गए मैच में नेपाल की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. रोहित पौडेल की कप्तानी वाली नेपाल की टीम ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. उसने यह उपलब्धि संयुक्त अरब अमीरात संघ (UAE) को हराकर हासिल की. कीर्तिपुर में खेले गए एसीसी प्रीमियर कप के फाइनल में नेपाल ने यूएई को 7 विकेट से हराया. इस मैच में नेपाल की टीम दोहरी सफलता हासिल करने में सफल रही. अब इस साल खेले जाने वाले एशिया कप में नेपाल की टीम भी शिरकत करेगी. 


117 पर सिमटा यूएई


त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर में खेले गए एसीसी प्रीमियर कप फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. यूएई की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. एक समय यूएई टीम के 90 रन पर 6 विकेट गिर गए थे. तब ऐसा लगा कि संयुक्त अरब अमीरात की टीम 100 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी. लेकिन आसिफ करीम की 46 रन की पारी के चलते टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही. यूएई की टीम 33.1 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई. नेपाल की तरफ से लालजीत राजबंशी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. 


7 विकेट से जीता नेपाल


नेपाल को एसीसी प्रीमियर कप का फाइनल जीतने के लिए 118 रन टारगेट मिला. लक्ष्य हासिल करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम का पहला विकेट उस वक्त गिर गया जब कुल स्कोर 1 रन था. कुशाल भुरटेल 1 रन बनाक आउट हुए. आसिफ शेख भी ज्यादा क्रीज पर नहीं टिके और वह 8 रन बनाकर चलते बने. कप्तान रोहित पौडेल ने भी निराश किया वह सिर्फ 1 बना पाए. लेकिन इस बीच गुलशन झा एक छोर पर टिके रहे. उन्होंने 67 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने मिडिल ऑर्डर बैटर भीम शर्की की पूरा साथ मिला. शर्की 36 रन बनाकर नाबाद रहे. नेपाल ने जीत के लिए 118 रन का टारगेट 30.3 ओवर में पूरा कर लिया. इस मैच में नेपाल ने खिताब जीतने के अलावा एशिया कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. 


यह भी पढ़ें...


IPL Code of Conduct: छोटी-छोटी गलतियां भी दोहराईं तो लग सकता है 8 मैचों का बैन, जानें क्या कहते हैं IPL के नियम