IND vs NEP: नेपाल ने भारत को दिया 231 का लक्ष्य, आसिफ शेख, कुशाल भुर्तेल और सोमपाल कामी ने किया कमाल
India vs Nepal: नेपाल की टीम ने भारत के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रनों का स्कोर बनाया है. भारत की तरफ से गेंदबाजी में सिराज और जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए.
IND vs NEP, Innings Highlights: भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पांचवां मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में नेपाल की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उनकी पारी 48.2 ओवरों में 230 रनों का स्कोर कर सिमट गई. नेपाल की तरफ से बल्लेबाजी में आसिफ शेख ने शानदार 58 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट हासिल किए.
नेपाल के ओपनिंग बल्लेबाजों ने दी टीम को आक्रामक शुरुआत
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इसके बाद नेपाल की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कुशल भुर्तेल ने टीम को आक्रामक शुरुआत देने का काम किया. दोनों का ही पहले 2 ओवरों में आसान कैच भी भारतीय टीम ने छोड़ दिया. जीवनदान मिलने के बाद आसिफ और भुर्तेल ने भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज शमी और सिराज के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया.
कुशाल भुर्तेल और आसिफ शेख के बीच में पहले विकेट के लिए 59 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी देखने को मिली. नेपाल की टीम को पहला झटका 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल भुर्तेल के रूप में लगा जो 38 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने.
रवींद्र जडेजा ने आते ही दिए 3 झटके और नेपाल की रन गति पर लगा ब्रेक
65 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद नेपाल के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे भीम शर्की ज्यादा देर टिक नहीं सके और रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए. नेपाल की टीम को तीसरा झटका जल्द ही 93 के स्कोर पर कप्तान रोहित पौडेल के रूप में लगा जो सिर्फ 5 रन ही बना सके.
वहीं कुसल मल्ला को भी जडेजा ने जल्द ही पवेलियन भेजने के साथ नेपाल टीम का स्कोर 101 पर 4 विकेट कर दिया. यहां से आसिफ शेख और गुलशन झा के बीच में पांचवें विकेट के लिए 48 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी देखने को मिली. आसिफ अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 58 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. नेपाल की आधी टीम 132 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई.
सोमपाल कामी और दीपेंद्र अर्री की साझेदारी ने पहुंचाया 200 के करीब
नेपाल की टीम ने 144 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गुलशन झा के रूप में गंवाया जो मोहम्मद सिराज का शिकार बने. यहां से सोमपाल कामी और दीपेंद्र सिंह अर्री के बीच में 7वें विकेट के लिए 56 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी देखने को मिली. नेपाल को 7वां झटका 194 के स्कोर पर लगा. सोमपाल ने इसके बाद एक छोर से रन बनाने की गति को बरकरार रखते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.
सोमपाल कामी ने संदीप लमिछाने के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 37 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी की. नेपाल को 8वां झटका 228 के स्कोर पर सोमपाल के रूप में लगा जो 56 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद नेपाल की पारी 48.2 ओवरों में 230 के स्कोर पर सिमट गई. भारत की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं शमी, हार्दिक और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच टिकट बुक करने के आखिरी दिन भड़के फैंस, जानिए वजह