Asia Cup 2023 New Promo: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम को एशिया कप में हिस्सा लेना है. 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. एशिया कप के मैचों का भारत में प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसको लेकर ब्रॉडकास्टर ने एक नया प्रोमो वीडियो 1 मिनट का जारी किया है. इस एड में भारतीय फैंस जहां देखने को मिले वहीं विराट कोहली भी दिखाए गए हैं, लेकिन रोहित शर्मा एक बार भी पूरे वीडियो में नहीं दिखे.
अब फैंस इस प्रोमो वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा को ना देख काफी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त कर रहे हैं. इस प्रोमो की शुरुआत में भारतीय फैंस टीम इंडिया को चियर करते हुए दिखाए गए हैं. पूरे वीडियो में कई सारे उतार-चढ़ाव भरे पल भारतीय मैचों को लेकर दिखाए गए हैं. इस दौरान विराट कोहली की भी एक प्रतिक्रिया को वीडियो में दिखाया गया है.
बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. इसके बाद टीम को अपना दूसरा मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मुकाबले पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है, जिसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे. सुपर-4 मुकाबलों की शुरुआत 6 सितंबर से होगी.
वर्ल्ड कप टीम का मिलेगा अंदाजा
एशिया कप में भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर खेलने उतरेगी इसको लेकर सभी फैंस उम्मीद जता रहे हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप टीम का अंदाजा भी लग जाएगा क्योंकि अभी तक लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें...
MS Dhoni क्रिकेट के अलावा बाकी चीजों से कितनी कमाई करते हैं? जानकर रह जाएंगे हैरान