Babar Azam's Reaction: एशिया कप 2023 के दोनों फाइनलिस्ट तय हो गए. गुरुवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल की राह तय की. वहीं टूर्नामेंट से पाकिस्तान के बाहर होने से टीम के कप्तान बाबर आज़म बेहद ही नाखुश दिखाई दिए. बाबर ने मैच के बाद उन गलतियों को गिनवाया जिसके कारण पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. 


श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर आज़म ने बताया कि कैसे टीम की खराब गेंदबाज़ी के चलते पाकिस्तान को मैच गंवाना पड़ गया. बाबर ने मैच के बाद कहा, “हमने आखिरी में तय कि हम अपने बेस्ट बॉलर से बॉलिंग करवाएंगे. इसलिए मैंने शाहीन से दूसरा आखिरी ओवर करवाया और फिर आखिरी ओवर के लिए हमने ज़मान खान पर भरोसा किया. श्रीलंका ने अच्छा खेला, उन्होंने हमसे अच्छा क्रिकेट खेला, इसलिए हम हार गए.”


इसके आगे बाबर ने बताया कि कैसे खराब गेंदबाज़ी के कारण पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला गंवाना पड़ा. उन्होंने कहा, “बीच के ओवरों में, हम अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हैं. वो साझेदारी (मेंडिस और समरविक्रम के बीच) ने हमें नुकसान पहुंचाया. हम अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, हम अच्छा खत्म कर रहे हैं, लेकिन हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले रहे हैं.”


2 विकेट से जीती श्रीलंका 


बारिश के कारण पैदा हुई खलल के चलते मैच 42-42 ओवर का खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान ने पूरे ओवर खेलकर 7 विकेट पर 252 रन बनाए. टीम के लिए मोहम्मद रिज़वान ने 86 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. जवाब में श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर टारगेट पूरा कर मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए कुसल मेंडिस ने 91 रनों की अहम पारी खेली. वहीं चरिथ असालंका 49* रनों पर नाबाद रहे. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा महामुकाबला, श्रीलंका ने फाइनल में बनाई जगह