IND Vs PAK: बाबर आजम भारत के खिलाफ मिली हार के बाद हुए निराश, इन पर फोड़ा सारा ठीकरा
Asia Cup 2023: पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 228 रन की करारी हार मिली. इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम मुश्किल में है.
Asia Cup 2023: एशिया कप के राउंड-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली 228 रन की करारी हार से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बेहद निराश हो गए हैं. बाबर आजम ने टीम की चूक को स्वीकार करते हुए कहा कि बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में पाकिस्तान की परफॉर्मेंस खराब रही. भारत के खिलाफ मिली इस हार के बाद पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की संभावना भी कम हो गई है.
बाबर आजम ने मौसम को भी बहाना बनाने की कोशिश की. बाबर ने कहा, ''मौसम हमारे हाथ में नहीं होता. हमारी टीम ने पूरी कोशिश की. लेकिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में ही हमारा परफॉर्मेंस सही नहीं रहा.''
बाबर आजम ने भारतीय टीम के प्लान की सराहना की है. पाकिस्तानी टीम के कप्तान ने कहा, ''भारत के ओपनर्स ने प्लान के साथ शुरुआत की. रोहित शर्मा और शुभमन गिल प्लान बनाकर बल्लेबाजी करने आए थे. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भी उसी प्लान को फॉलो किया. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदों को स्विंग मिल रहा था. हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही.''
भारत के लिए आसान आगे की राह
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 356 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक लगाए, जबकि शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन पर ही ऑलआउट हो गई. कुलदीप यादव पांच विकेट लेने में कामयाब रहे. इसके साथ ही वनडे फॉर्मेट में भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की.
इस हार के साथ ही पाकिस्तान का नेट रन रेट काफी खराब हो गया है. पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की संभावना अब कम है. अगर श्रीलंका ने भी पाकिस्तान को हरा दिया तो वह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगा. भारत के लिए अब फाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी आसान हो गया. भारत को राउंड-4 के बाकी बचे मुकाबलों में श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश की चुनौती का सामना करना है.