Pakistan Pace Bowling In Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की पेस बॉलिंग को सराहा जा रहा था. पाकिस्तान के पेस बॉलिंग अटैक को बेस्ट बताया जा रहा था. लेकिन टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ-साथ पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फीके पड़ते चले गए. शुरुआती कुछ मैचों में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स रहे, लेकिन भारत के खिलाफ मैच में कुटाई के बाद सब बेहाल हो गए. 


टूर्नामें के शुरुआती तीन मैचों में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों ने 68.3 ओवर फेंके, जिसमें उन्हें 12.95 की  शानदार औसत से 24 विकेट मिले. इस दौरान बॉलर्स की इकॉनमी 4.54 की और स्ट्राइक रेट 17.1 का रहा. पाकिस्तान ने शुरुआती तीन मैच नेपाल, भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले. 


फिर चौथे मैच में (सुपर-4 चरण में) एक बार फिर पाकिस्तान का सामना भारतीय टीम से हुआ और इस बार भारत के बल्लेबाज़ों ने जमकर पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की कुटाई की और इसके बाद उनकी ऐसी लय खराब हुई कि उन्हें भारत के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में खराब गेंदबाज़ी के चलते शिकस्त झेलनी पड़ी. सुपर-4 में भारत के खिलाफ मैच के बाद टीम के स्टार पेसर नसीम शाह और हारिस रऊफ को निगल हुआ. 


आखिरी दो मैचों बेहाल हुए पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़


शुरुआती तीन मैचों में अच्छी लय दिखाने वाले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों ने आखिरी के दो मैचों में बेहद ही खराब प्रदर्शन का मुज़ाहिरा किया. इन आखिरी दो मैचों में भारत के खिलाफ सुपर-4 का मुकाबला भी शामिल रहा, जिसमें टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बोर्ड पर लगाए थे. 


आखिरी के दो मैचों में पाकिस्तानी पेस अटैक ने 52.2 ओवर फेंके, जिसमें उन्हें 116.33 की औसत से सिर्फ 3 विकेट ही मिले. इस दौरान उन्होंने 6.66 की इकॉनमी से रन खर्च किए और उनका स्ट्राइक रेट 104.6 का रहा. आखिरी दो मैचों में तीनों ही विकेट सिर्फ शाहीन अफरीदी ने लिए हैं, बाकी किसी तेज़ गेंदबाज़ को सफलता नहीं मिली. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान को एक और झटका, रैंकिंग में टीम इंडिया ने छोड़ा पीछे