PAK vs NEP: एशिया कप के पहले मैच में ऐसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, नेपाल से है मुकाबला
Asia Cup 2023: एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए पाकिस्तान की ओर से पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है.
Pakistan Playing-11: एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में होगा. इस मैच के लिए पाकिस्तान की ओर से पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया.
ऐसी है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
टीम में कप्तान बाबर आज़म सबसे पहले दिखाई दिए. इसके बाद उपकप्तान शादाब खान नज़र आए और फिर फखर ज़मान दिखे. हालांकि ओपनिंग पर फखर ज़मान के साथ मोहम्मद रिज़वान दिख सकते हैं. वहीं कप्तान बाबर नंबर तीन की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं.
मिडिल का ऐसा हो सकता है क्रम
टीम के मिडिल ऑर्डर क्रम की शुरुआत इमाम उल हक से हो सकती है. इमाम नंबर चार की ज़िम्मेदारी ले सकते हैं. इसके बाद सलमान अली आगा नंबर पांच पर आ सकते हैं. फिर इफ्तिखार अहमद नंबर छह की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. नंबर सात पर उकप्तान शादाब खान बतौर फिनिशर आ सकते हैं. शादाब आखीर के ओवरों में अच्छी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. फिर टीम के एक और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ नंबर आठ की ज़िम्मेदारी ले सकते हैं.
ऐसा है बॉलिंग अटैक
बॉलिंग अटैक में तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को रखा गया है. शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ स्पिनर्स के रूप में तीनों पेसर्स का साथ देंगे. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद भी पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में दिख सकते हैं.
नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ.
ये भी पढ़ें...