Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पहला मैच खेला जाएगा. मुल्तान में खेले जाने वाला यह मुकाबला रोमांचक हो सकता है. पाकिस्तान की टीम फॉर्म में है. उसने हाल ही में अफगानिस्तान को हराया था. अब वह नेपाल के सामने चुनौती पेश करेगी. दूसरी नेपाल के लिए इस मैच को जीतना आसान नहीं होगा. लेकिन टीम के बेहतरीन गेंदबाज संदीप लामिछाने कमाल दिखा सकते हैं. उनका प्रदर्शन काफी अहम होगा.


संदीप ने 2021 से अभी तक विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. 23 साल के संदीप ने नेपाल के लिए अभी तक 49 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 111 विकेट लिए हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. वे वनडे में 3 बार पांच-पांच विकेट ले चुके हैं. संदीप ने यूएई के खिलाप जुलाई में एक मैच में 3 विकेट झटके थे. वहीं आयरलैंड के खिलाफ एक सफलता हासिल की थी. वे एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में नेपाल के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.


बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने इस साल खेले 11 वनडे पारियों में 6 अर्धशतक जड़े हैं. इसमें एक शतक भी शामिल है. वे रैंकिंग में टॉप पर हैं. बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में 60 रन बनाए थे. वहीं दूसरे वनडे में 53 रनों की अहम पारी खेली थी.


बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान काफी मजबूत है. उनसे प्लेइंग इलेवन में काफी बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी है. टीम ने अनुभवी खिलाड़ी शादाब खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. फकर जमान, इमाम-उल-हक और सलमान अली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. नेपला के खिलाफ इफ्तिखार अहमद को भी खेलने का मौका मिलेगा. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में उतरेंगे. 






यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों ने खेली है यादगार पारियां, टॉप पर हैं कोहली