Asia Cup 2023: सिर्फ बाबर-रिजवान पर निर्भर नहीं रहेगा पाकिस्तान, एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम
Pakistan Squad Asia Cup 2023: पाकिस्तान की टीम 2023 एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलेगी. जानिए एशिया कप के लिए पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम.
![Asia Cup 2023: सिर्फ बाबर-रिजवान पर निर्भर नहीं रहेगा पाकिस्तान, एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम Asia Cup 2023 Pakistan will not depend only on Babar-Rizwan Pakistan 15-member squad for Asia Cup Asia Cup 2023: सिर्फ बाबर-रिजवान पर निर्भर नहीं रहेगा पाकिस्तान, एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/ffffb97bc91138a4596ec14c31829a9f1691142768585786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Team Asia Cup 2023: 2023 एशिया कप का आगाज़ 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच से होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया. 2 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान की टीम भारत से भिड़ेगी. जानिए 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.
ऐसा होगा बल्लेबाजी विभाग
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में ओपनिंग के लिए पहली पसंद फखर ज़मान और इमाम उल हक रहेंगे. इसके अलावा शान मसूद को रिजर्व ओपनर के रूप में टीम में जगह मिल सकती है. वहीं कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का तीन और चार नंबर पर खेलना तय है. इसके बाद पांच और छह पर इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान खेलते दिखाई दे सकते हैं.
ऑलराउंडर की बात करें तो पाकिस्तान की टीम में उपकप्तान शादाब खान और लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर मोहम्मद नवाज के रूप में दो बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं. दोनों ही शानदार स्पिन के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. इफ्तिखार अहमद भी इनका साथ दे सकते हैं.
गेंदबाजी विभाग
गेंदबाजी विभाग की बात करें तो नवाज और शादाब दो स्पिनर होंगे. 15 सदस्यीय टीम में उसामा मीर को तीसरे स्पिनर के रूप में चुना जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर के कंधो पर रह सकती है.
पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम- फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शान मसूद, उसामा मीर और मोहमम्द हारिस (रिजर्व विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)