Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के पहले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. नेपाल की टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान में उतरेगी. पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले जाने वाले इस मैच के लिए मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने बताया कि संदीप लामिछाने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस के बाद कहा, ''हम पहले बैटिंग करेंगे. पिच काफी सूखी लग रही है. हमने पहले प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी. इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं था, बस खिलाड़ियों को भरोसा दिलाना था. रैंकिंग में टॉप पर होना अच्छे तरह का दबाव पैदा करता है. हम इसे इन्जॉय कर रहे हैं.''


नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप खेल रही है. कप्तान रोहित पौडेल ने इसका जिक्र करते हुए कहा, ''सभी खुश हैं. यह एशिया कप में  हमारा पहला मैच है. नेपाल का हर व्यक्ति इस मैच को लेकर उत्साहित है. यहां पर बहुत कुछ नेपाल के जैसा ही है. पिच बैटिंग के लिहाज से अच्छी लग रही है.''


गौरतलब है कि नेपाल का एशिया कप में डेब्यू मैच है. उसने अभी तक वनडे फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म  किया है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. हालांकि नेपाल के पास अच्छा बॉलिंग है. संदीप लामिछाने अनुभवी गेंदबाज हैं. वे टीम के लिए एक्स फैक्टर बन सकते हैं.


प्लेइंग इलेवन -


पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ


नेपाल : कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, नहीं खेल सकेगा ये स्टार पेसर