Asia Cup 2023: 'जय शाह सिर्फ मुस्कुराते हैं, पाकिस्तान में न खेलना का कारण नहीं बताते...', एशिया कप पर बोले PCB चीफ नजम सेठी
Nazam Sethi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने कहा कि बीसीसीआई सचिव जय शाह सिर्फ मुस्कुराते हैं और पाकिस्तान में न खेलना का कारण नहीं बताते हैं.
Nazam Sethi On Jay Shah: इस साल खेले जाने वाले Asia Cup 2023 को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है. इसी बीच पाकिस्तान की ओर से भी भारत में खेले जाने वाले वनडे World Cup 2023 में हिस्सा लेने के लिए कुछ कंफर्म नहीं किया गया है. इन सब बातों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ नजम सेठी ने कहा कि बीसीसीआई सचिव जय शाह सिर्फ मुस्कुराते हैं और पाकिस्तान में न खेलने का कारण नहीं बताते हैं.
पीसीबी चीफ ने कहा कि उन्हें जय शाह के साथ कोई वास्तविक समस्या नहीं है. नजम सेठी ने एशिया कप 2023 के बारे में बात करते हुए कहा, “हमें कोई वास्तविक दिक्कत नहीं है, हमने लंबी बातचीत की और हम बहुत फ्रेंडली हैं. एकमात्र समस्या यह है कि उन्होंने (जय शाह) मुझे पाकिस्तान में नहीं खेलने का कारण कभी नहीं बताया. वो सिर्फ मुस्कुरा देते हैं और कहते हैं, ‘खैर, आप जानते हैं कि परिस्थिति कैसी है. इस पर बात नहीं करते हैं. कुछ और हल निकालते हैं.”
बता दें कि बीसीसीआई की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि भारतीय टीम एशिया कर 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. पीसीबी की ओर से इस बात पर पलटवार करते हुए कहा गया कि वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडिया नहीं आएंगे. नजम सेठी ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से बात करते हुए कहा था, “पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा, हम चहाते हैं कि हमारे मैच सिर्फ किसी न्यूट्रल वेन्यू में करवाए जाएं.”
नजम सेठी ने आगे कहा था, “अब यह एक समाधान (हाइब्रिड मॉडल) है जो मैंने पाया है, जो समझौता है. मैं कह सकता था कि हम एशिया कप में नहीं खेलेंगे, इसके बारे में भूल जाओ. कोई हाइब्रिड मॉडल नहीं, आप आएं और खेलें, अन्यथा हम नहीं खेल रहे हैं. मैंने यहां तक कहा कि अगर हम फाइनल में इंडिया से खेलते हैं, तब भी हम न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेंगे. भगवान के लिए, हमें एक फेस-सेविंग सम्मानजनक समाधान दें ताकि मैं अपने लोगों को बता सकूं कि हम मेजबान थे और हमारे यहां कुछ मैच हैं.”
ये भी पढे़ं....