Asia Cup 2023: श्रीलंका से एशिया कप की मेजबानी की वजह से नाराज हुआ पीसीबी, वनडे सीरीज खेलने से किया इनकार
PAK vs SL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है. वह एशिया कप की मेजबानी को लेकर नाराज चल रहा है.
Pakistan vs Sri Lanka Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसकी मेजबानी पाकिस्तान करने वाला था. लेकिन इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. फिलहाल इसके आयोजन की स्थिति स्पष्ट नहीं है. इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसके आयोजन को लेकर दिलचस्प दिखाई थी. इस वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने इसी वजह से श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है.
पीटीआई की खबर के मुताबिक श्रीलंका ने एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने की इच्छा जताई है जिससे इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के रिश्तों में खटास पैदा हो गई है. सूत्रों ने कहा, ''इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच खटास पैदा होने का एक उदाहरण पीसीबी का श्रीलंका में अगले महीने वनडे सीरीज खेलने से इनकार करना है.''
पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के तहत इस साल जुलाई में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. श्रीलंका ने इसके साथ ही वनडे सीरीज खेलने का प्रस्ताव भी पीसीबी के सामने रखा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने शुरू में कहा था कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेगा लेकिन अब उसने इसे नामंजूर कर दिया है. उन्होंने कहा, ''यह स्पष्ट संकेत है कि पीसीबी सितंबर में एशिया कप की की मेजबानी करने की श्रीलंका क्रिकेट की पेशकश से खुश नहीं है जबकि इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने की बारी पाकिस्तान की है.''
गौरतलब है कि इस साल कई बड़े टूर्नामेंट्स खेले जाने हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से खेला जाएगा. इसके बाद विश्व कप और एशिया कप का भी आयोजन होना है. लेकिन एशिया कप और विश्व कप की तारीखों का ऐलान नहीं हो सका है. इसके साथ-साथ इन दोनों ही टूर्नामेंट्स के वेन्यू का पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ें : DLS Method ने किया था IPL 2023 फाइनल का फैसला, जानें कब और किनसे बनाया था नियम