PCB चेयरमैन नजम सेठी ने BCCI को धमकी, बोले- 'अगर भारत पाकिस्तान नहीं आया तो छोड़ देंगे अगला विश्वकप'
Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बड़ी बात कही गई है. बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने बीसीसीआई को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप न खेलने की धमकी दे दी है.
Asia Cup 2023, PCB threaten BCCI: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर चर्चाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. एशिया कप की मेज़बानी को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. एक तरफ पाकिस्तान नहीं चहाता कि टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाए, तो दूसरी तरफ भारतीय टीम भी पाकिस्तान दौरे पर जाती हुई नहीं दिख रही है. बीसीसीआई (BCCI) के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख जय शाह (Jay Shah) पहले ही साफ कर चुके हैं कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
अब पीसीबी के नए चीफ नजम सेठी की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. खबरों के मुताबिक, नजम सेठी ने जय शाह से कहा है कि पाकिस्तान एशिया कप की मेज़बानी करना चहाता है और अगर टूर्नामेंट कहीं और होता है तो पाकिस्तान की टीम इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी. इससे पहले पीसीबी के पूर्व चीफ रमीज़ राजा ने कुछ इसी तरह की बात की थी.
पाकिस्तान ने ज़ाहिर किया अपना पक्ष
पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि बीते शनिवार को बहरीन में हुई एसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान नजम सेठी ने जय शाह को अपना पक्ष बताते हुए कहा कि पाकिस्तान एशिया कप या 2025 में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी की मेज़बानी को अपने पास से नहीं जाने देगा. सूत्र ने बताया, “नजम सेठी ने अपना पक्ष ज़ाहिर कर दिया है. उन्होंने बीते मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि एशिया कप कई टीमों का टूर्नामेंट है और पाकिस्तान सरकार भारतीय टीम को सुरक्षा का आश्वासन देने के लिए तैयार है. इसके बाद ऐसा कोई कारण नहीं दिखाई देते है, जिससे बीसीसीआई सितंबर में टीम को एशिया कप के लिए पाकिस्तान न भेजे.”
गौरतलब है कि सूत्र ने आगे ये भी बताया कि अगर बीसीसीआई एशिया कप के लिए अपनी सरकार से इजाजत नहीं ले पाती है तो पाकिस्तान की टीम भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरा नहीं करेगी. अब मार्च में एसीसी की बैठक फिर होगी और इस मुद्दे पर आगे फैसले लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें...