Asia Cup 2023 Points Table: श्रीलंका ने जीत के साथ बढ़ाए सुपर-4 की तरफ कदम, पॉइंट्स टेबल में जानिए अन्य टीमों की स्थिति
Asia Cup 2023 Points Table: एशिया कप में खेले गए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश के 5 विकेट से मात दी. जीत के साथ गतविजेता ने ग्रुप-B की पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ 1st स्थान हासिल किया
Asia Cup 2023 Points Table: एशिया कप 2023 का आगाज होने के साथ अब तक खेले गए 2 मुकाबलों में एक में पाकिस्तान जबकि 1 मैच में गतविजेता श्रीलंका ने जीत हासिल की. ग्रुप-ए में शामिल पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेला था. इसमें उन्होंने 238 रनों की बड़ी हासिल करने साथ पॉइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोला. ग्रुप-ए में मेजबान पाकिस्तान 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है और उसने सुपर-4 में अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है.
ग्रुप-बी का पहला मुकाबला गतविजेता श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 31 अगस्त को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. यह मुकाबला लो-स्कोरिंग रहने के बावजूद रोमांचक जरूर रहा. श्रीलंकाई टीम ने मैच को 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ पॉइंट्स टेबल में खाता खोलने में कामयाब रही. श्रीलंका के जहां 2 अंक हैं वहीं उनका नेट रनरेट भी 0.951 का है. ग्रुप-बी में अफगानिस्तान दूसरे जबकि अब बांग्लादेश तीसरे स्थान पर मौजूद है.
पाकिस्तान की अगली भिड़ंत भारत से, बांग्लादेश का अफगानिस्तान से मुकाबला
अब एशिया कप 2023 में ग्रुप-ए का अगला मुकाबला 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा. यदि पाकिस्तान इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होता है तो वह सुपर-4 में अपनी जगह को पक्का कर लेगा. वहीं भारतीय टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना आगाज करना चाहेगी. ऐसे में इस मुकाबले पर नेपाल टीम की भी नजरें रहने वाली हैं, जिनका पहले मैच में करारी हार मिलने की वजह से नेट रनरेट -4.760 हो गया है.
वहीं ग्रुप-बी का अगला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच में 3 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. यदि बांग्लादेश की टीम को इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ता है तो उनका टूर्नामेंट में सफर यहीं से खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें...