Ramiz Raja Pakistan Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 को लेकर एक बार फिर से अपनी बौखलाहट दिखा दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी है कि अगर एशिया कप को पाक से बाहर शिफ्ट किया गया तो उनकी टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी. इससे पहले पीसीबी ने वनडे विश्वकप से हटने की धमकी दी थी. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2023 को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है. इसी वजह पीसीबी की ओर से लगातार बौखलाहट भरे बयान सामने आ रहे हैं. 


क्रिकइन्फो पर छपी एक खबर के मुताबिक रमीज ने पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट मैच से इतर कहा, ''अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी वहां नहीं जाएंगे. अगर पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीनी गई तो फिर हम इसे छोड़ने पर विचार करेंगे.'' रमीज ने इससे पहले वनडे विश्वकप से हटने की धमकी दी थी. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है. इस टूर्नामेंट को पाक से बाहर आयोजित करने को लेकर विचार चल रहा है. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 


गौरतलब है कि राजनीतिक तनाव की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई. वहीं टीम इंडिया को पाकिस्तान गए करीब 14 साल हो गए हैं. भारतीय टीम आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान गई थी. इसी वजह से दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड के बीच भी तनाव चल रहा है. रमीज राजा ने इसको लेकर कहा था, ''हमारी स्थिति स्पष्ट है. अगर वे (टीम इंडिया) पाकिस्तान आएंगे तभी हम विश्व कप खेलने के लिए जाएंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान के बिना विश्वकप खेलना पड़ेगा.''


यह भी पढ़ें : Dutee Chand Marriage: एथलीट दुती चंद ने समलैंगिक पार्टनर संग की शादी, फोटो शेयर कर किया खुलासा