India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित भारत के लिए एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.


भारत के लिए एशिया कप में अब तक सचिन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं. सचिन ने इस दौरान 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 22 मैचों में 745 रन बनाए हैं. रोहित को टॉप पर पहुंचने के लिए 226 रनों की जरूरत है. उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 111  रन रहा है.


एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ओवर ऑल लिस्ट में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या टॉप पर हैं. उन्होंने 25 मैचों में 1220 रन बनाए हैं. जयसूर्या ने 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. कुमार संगकारा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 24 मैचों में 1075 रन बनाए हैं. संगकारा ने 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. सचिन ओवर ऑल लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक चौथे नंबर पर हैं. मलिक ने 786 रन बनाए हैं.


बता दें कि एशिया कप में ग्रुप मैचों के बाद सुपर फोर के मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर फोर का पहला मैच लाहौर में 6 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. सुपर फोर के पहले मैच के अलावा बाकी सभी मैच कोलंबो में ही आयोजित होंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान और दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी.


यह भी पढ़ें : Rohit Sharma: पुल शॉट को लेकर रोहित शर्मा ने बयां की हकीकत, बताया कब से हुई थी इसकी शुरुआत