Team India Ishan Kishan Suryakumar Yadav: टीम इंडिया को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. हालांकि इसमें भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट नहीं होते हैं तो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन मिडिल ऑर्डर के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं.


इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सबा करीम ने कहा, ''सिलेक्टर्स केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को अगर फिट हुए तो विकल्प के रूप में देख सकते हैं. उन्हें मौका मिल सकता है. लेकिन अगर फिर भी देरी हुई तो 20 तक टीम घोषित कर दी जाएगी. इनके पास इससे पहले तक का ही वक्त है. अगर ये फिट नहीं होते हैं तो ईशान किशन अच्छा विकल्प बन सकते हैं. वे ओपनिंग के साथ मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग कर सकते हैं.''


उन्होंने कहा, ''अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं हुए तो दो-तीन विकल्प और मौजूद हैं. तिलक वर्मा, संजू सैमसन और सूर्यकुमार को मौका दिया जा सकता है. लेकिन मैं सूर्यकुमार यादव को चुनना चाहूंगा. उनके पार डोमेस्टिक और इंटरनेशनल में वनडे का अनुभव है. मैं सूर्यकुमार के साथ ही जाना चाहूंगा.'' 


गौरतलब है कि सूर्या ने भारत के लिए अभी तक 26 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 511 रन बनाए हैं. सूर्या ने इस फॉर्मेट में 2 अर्धशतक लगाए हैं. उनका घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ईशान किशन की बात करें तो वे भारत के लिए 17 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 694 रन बनाए हैं. ईशान इस फॉर्मेट में एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 रन है. वे वनडे में भारत के लिए एक शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: 'पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत को इस बार हराएगी' शोएब अख्तर ने अपने बयान से की बड़ी भविष्यवाणी