IND vs PAK: पूर्व खिलाड़ी ने चुनी एशिया कप के लिए भारत की प्लेइंग 11, देखें किसे-किसे दी जगह
Asia Cup 2023: भारत का एशिया कप में पहला मैच पाकिस्तान से है. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है.
Asia Cup 2023 India vs Pakistan: एशिया कप 2023 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है. यह मुकाबला 2 सितंबर को पल्लेकल में खेला जाएगा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है. मांजरेकर के मुताबिक रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. वहीं तिलक वर्मा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
मांजरेकर के मुताबिक टीम इंडिया नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर या तिलक वर्मा को मौका दे सकती है. तिलक ने हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. श्रेयस टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. लेकिन वे चोट की वजह से लंबे वक्त से टीम से बाहर थे. अय्यर अब मैदान पर वापसी कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में एक प्रैक्टिस मैच में 199 रन बनाए थे. मांजरेकर के मुताबिक अय्यर या तिलक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
केएल राहुल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. राहुल भी चोट की वजह से टीम से बाहर थे. राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्य रवींद्र जडेजा भी पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं. स्पिन कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जा सकता है. बुमराह ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. वे टी20 सीरीज में कप्तान भी थे.
संजय मांजरेकर के मुताबिक भारत की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, पेरिस ओलंपिक के लिए भी किया क्वालीफाई