Sanju Samson Team India Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारत ने अभी तक टीम घोषित नहीं की है. संभवत: 20 अगस्त को टीम इंडिया की घोषणा होगी. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना किया. इस सीरीज में संजू सैमसन भी खेले थे. वे वनडे सीरीज का भी हिस्सा रहे. लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. सैमसन ने वनडे एक अर्धशतक लगाया था. अब उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है. अगर केएल राहुल फिट होकर टीम इंडिया में लौटे तो सैमसन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.


सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन वनडे में सिर्फ 9 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद अगले मैच में अर्धशतक लगाते हुए 51 रन बनाए. उन्होंने  टी20 सीरीज के पहले मैच में 12 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मुकाबले में सिर्फ 7 रन ही बना सके. उन्हें अगले दो मैचों में बैटिंग का मौका नहीं मिला. फिर आखिरी टी20 में 13 रन बनाकर आउट हुए. अब उनकी टीम इंडिया में जगह पर खतरा मंडरा रहा है. 


न्यूज18 की एक खबर के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल की जल्द ही मैदान पर वापसी हो सकती है. उन्हें एशिया कप के लिए भी मौका मिल सकता है. लेकिन इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहे. लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. अब राहुल के कमबैक को लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है.


गौरतलब है कि केएल राहुल ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2265 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 2 शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs IRE: तो क्या रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह? फोटो से मिला संकेत