Asia Cup 2023: एशिया कप शेड्यूल का जल्द होगा एलान! जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
Asian Cricket Council: एशिया कप की तारीखों का जल्द एलान किया जा सकता है. इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रही है.
Asia Cup 2023 Schedule: अब तक एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप की तारीखों का जल्द एलान किया जा सकता है. इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रही है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि वेन्यू जल्द फाइनल कर लिया जाएगा. इस सप्ताह एशिया कप का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. फिलहाल, एशिया कप के शेड्यूल जारी करने में वेन्यू बाधा रही है. दरअसल, अब तक मैदानों का चयन नहीं हो सका है.
कहां-कहां खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मुकाबले?
पाकिस्तान के लाहौर और श्रीलंका के दंबुला में मुकाबले खेले जाएंगे, लेकिन कोलंबो को दूसरी पसंद के तौर पर रखा गया है. दरअसल, इस वक्त मॉनसून की वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि, यह तकरीबन तय है कि इस सप्ताह मैदानों का चयन कर लिया जाएगा. वेन्यू चयन के बाद टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मॉनसून सीजन में कोलंबो ठीक वेन्यू नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा सकता था, लेकिन बारिश के विलेन बनने के आसार हैं. इस वजह से दांबुला में भारत-पाकिस्तान मैच हो सकता है.
एशिया कप 2023 का शेड्यूल क्या हो सकता है?
हालांकि, इसके अलावा टूर्नामेंट के पहले से तय कार्यक्रम में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. एशिया कप 2023 के पहले 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर में चारों मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद के मुकाबलों की मेजबानी श्रीलंका करेगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का पहला मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले की मेजबानी श्रीलंका करेगा. कई मीडिया रिपोट्स की मानें तो भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ मैच से करेगी. भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला 6 सितंबर को खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें-