India vs Pakistan, Asia Cup 2023 Schedule: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने आखिरकार फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए आगामी एशिया कप के पूरे शेड्यूल का एलान कर दिया है. पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा रहा है, जिसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में आयोजित किए जायेंगे. भारत और पाकिस्तान एशिया कप में एक ग्रुप-ए का हिस्सा हैं और दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत 2 सितंबर को कैंडी के मैदान पर देखने को मिलेगी.
वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप का आयोजन 50 ओवर फॉर्मेट में किया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में तीसरी टीम नेपाल की है ऐसे में उसका सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है. वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच जहां ग्रुप मुकाबले में पहली भिड़ंत 2 सितंबर को देखने को मिलेगी. वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर-4 में 10 सितंबर को मुकाबला देखने को मिल सकता है. यह मैच 10 सितंबर को कोलंबो को मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद यदि दोनों टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं तो 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच में एक महीने में तीसरी बार भिड़ंत देखने को मिलेगी.
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रहा पलड़ा भारी
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच में अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 7 बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान की टीम सिर्फ 5 बार ही मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. एशिया कप के 15 सीजन में भारत टीम सबसे ज्यादा 7 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. वहीं श्रीलंका 6 तो पाकिस्तान सिर्फ 2 बार जीतने में कामयाब हो सकी है.
यह भी पढ़ें...
वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच, राहुल द्रविड़ इस वजह से छोड़ेंगे पद