Asia Cup 2023 Schedule: जल्द जारी हो सकता है एशिया कप का शेड्यूल, पढ़ें टूर्नामेंट में क्यों भारी पड़ सकता है भारत
Team India Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का जल्द ही शेड्यूल जारी हो सकता है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पलड़ा बाकी टीमों पर भारी रहा है.
Team India Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 का शेड्यूल जल्द ही जारी हो सकता है. इस टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रीड मॉडल में होगा. यह पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. यह 31 अगस्त से खेला जाएगा. टीम इंडिया का टूर्नामेंट में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम बाकी टीमों पर भारी रही है. इस बार भी टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी हो सकता है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब तक 7 बार चैंपियन रही है. वहीं पाकिस्तान सिर्फ 2 बार ही चैंपियन बन सका है.
एशिया कप 2023 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हो सका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वजह से देरी हुई है. लेकिन अब इसे जल्द ही जारी किया जा सकता है. इस टूर्नामेंट के अभी तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम 14 बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए 7 बार चैंपियन रही है. वहीं श्रीलंकाई टीम 6 बार चैंपियन बनी है. पाकिस्तान की टीम 2 बार चैंपियन बनी है. जबकि बांग्लादेश एक बार भी टाइटल नहीं जीत सका. इस बार भी भारत का पलड़ा भारी हो सकता है.
भारत ने पहली बार 1984 में एशिया कप का टाइटल जीता था. यह वनडे फॉर्मेट में हुआ था. इसके बाद 1986 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इसके बाद लगातार तीन बार खिताब जीता. उसने 1988, 1990-91 और 1995 में जीत दर्ज की. पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार 2000 बार में चैंपियन बनी. इसके बाद उसने 2012 में जीत दर्ज की. पाकिस्तान की ये दोनों ही जीतें वनडे फॉर्मेट की थीं. एशिया कप के पिछले संस्करण में श्रीलंकाई टीम चैंपियन बनी ती. उसने फाइनल में 23 रनों से जीत दर्ज की थी. इस बार टीम इंडिया बाकी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकती है. उसे हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : Watch: Ishan Kishan से बर्थडे पर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए मांगा गिफ्ट, वीडियो में देखें कैसे मनाया जश्न