PAK vs SL: श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच होगी ‘करो या मरो’ की बाज़ी, जीतने वाली टीम खेलेगी फाइनल
Sri Lanka vs Pakistan: एशिया कप के सुपर-4 में श्रीलंका और पाकिस्तान की फाइनल के लिए भिड़ंत होगी. मुकाबला जीतने वाली टीम 17 सितंबर को भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी.
![PAK vs SL: श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच होगी ‘करो या मरो’ की बाज़ी, जीतने वाली टीम खेलेगी फाइनल Asia Cup 2023 SL vs PAK super 4 match wining team will final of tournament Sri Lanka vs Pakistan PAK vs SL: श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच होगी ‘करो या मरो’ की बाज़ी, जीतने वाली टीम खेलेगी फाइनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/7e4011847e71691775ecc4f9166ae6ed1694658938295582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sri Lanka vs Pakistan Super-4: एशिया कप में सुपर-4 का पांचवां मुकाबला 14 सितंबर, गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होगा. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी, जहां उसकी भिड़ंत भारत से होगी. सुपर-4 में अब तक श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमों ने 2 में से 1-1 मैच जीता है.
अब तक सिर्फ टीम इंडिया ने ही एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. वहीं आज दूसरा फाइनलिस्ट भी तय हो जाएगा. श्रीलंका और पाकिस्तान, दोनों के लिए सुपर-4 का यह मुकाबला ‘करो या मरो’ वाला होगा. सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमों को भारत ने शिकस्त दी है. वहीं दोनों टीमों ने सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज की है. ऐसे में आज दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
इन बदलाव के साथ उतरेगी पाकिस्तान टीम
श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. मैच से पहले ही पाकिस्तान की ओर से प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया जा चुका है. टीम में 5 चेंज दिखे. दरअसल भारत के खिलाफ खेले गए मैच में टीम तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह और हारिस रऊफ को निगल हुआ था, जिसके कारण नसीम शाह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और ज़मान खान के उनकी जगह ली है.
ज़मान खान श्रीलंका के खिलाफ मैच के ज़रिए अपना वनडे डेब्यू करेंगे. उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ टी20 इंटरनेशनल ही खेला है. इसके अलावा हारिस रऊफ की जगह वसीम जूनियर टीम का हिस्सा होंगे. वहीं टीम में बल्लेबाज़ फखर ज़मां, सलमान अली आगा और ऑलराउंडर फहीम अशरफ भी नहीं होंगे.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान.
ये भी पढ़ें...
Watch: ‘इंडिया ने मैच फिक्स किया...’, गुस्से में ये क्या बोल गए शोएब अख्तर? वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)