Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर-4 के वेन्यू विवाद पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Sunil Gavaskar: 2023 एशिया कप के सुपर-4 वेन्यू को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
Asia Cup 2023, Sunil Gavaskar: 2023 एशिया कप में अब तक कई विवाद खड़े हो चुके हैं. इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि एशिया कप के ‘सुपर फोर’ मैच को कोलंबो से हटाकर हम्बनटोटा में नहीं कराने के पीछे की सच्चाई का पता लगाना चाहिए. उनका मानना है कि कभी कभार खिलाड़ियों को भी सभी अहम पहलुओं को समझने की जरूरत होती है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप की मेजबानी ‘हाइब्रिड मॉडल’ से कर रहा है, जिसमें भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल रहा है, क्योंकि उसने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. कोलंबो में पूरे हफ्ते भारी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है, जिससे ऐसी चर्चा चल रही थी कि मैचों को कोलंबो से हटाकर हम्बनटोटा कराया जायेगा, लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अपना मूल कार्यक्रम ही बरकरार रखा है.
सुनील गावस्कर ने ‘स्पोर्टस टुडे’ से बातचीत में कहा, "किसी को सच्चाई पता करनी चाहिए. क्रिकेट के पहलू से ऐसा दिख रहा है कि शायद वो खिलाड़ी ही हैं जो हम्बनटोटा नहीं जाना चाहते थे. इसलिये प्रशासकों को यह जानते हुए भी कि कोलंबो में मौसम काफी खराब हो सकता है, अंतिम क्षण में बदलकर इसे हम्बनटोटा से कोलंबो में करना पड़ा."
पूर्व भारतीय कप्तान ने स्पष्ट किया कि वह किसी एक विशेष देश के खिलाड़ियों पर उंगली नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने साफ किया, "जब मैं खिलाड़ी कह रहा हूं तो मेरा मतलब किसी एक टीम के खिलाड़ी से नहीं है, सभी टीम के खिलाड़ियों से है जिन्हें वहां खेलना था."
गावस्कर ने प्रशासकों से भी सहानुभूति जताई, क्योंकि उन्हें खेल प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है जो खराब मौसम के कारण अपनी पसंदीदा टीम के बीच रोमांचक क्रिकेट नहीं देख पा रहे. उन्होंने कहा, "प्रशासकों पर उंगली उठाना आसान है और उन्हें आसानी से बलि का बकरा बनाया जा सकता है. इसलिये यह पता लगाना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि कोलंबो की मौसम भविष्यवाणी को जानते हुए भी हम्बनटोटा में मैच क्यों नहीं कराये गए."
यह भी पढ़ें-
India vs Pakistan: भारत-पाक मुकाबलों की 5 सबसे भयंकर बैटल, जब मैदान पर ही लड़ पड़े खिलाड़ी