Indian Playing XI Against Pakistan, Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में आज (10 सितंबर, रविवार) सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेलेगी. भारत ने टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला भी पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था. वहीं सुपर-4 के मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, ये सवाल बना हुआ है. 


पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने बैटिंग को तरजीह देते हुए मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को तीसरे गेंदबाज़ के रूप में चुना था. वहीं आज के मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल की भी वापसी हो चुकी है. राहुल की वापसी के बाद ईशान किशन पर भी तलवार लटकती हुई दिख रही है. दोनों खिलाड़ियों को लेकर कप्तान रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती होगी. 


मुख्य विकेटकीपर हैं राहुल, ज़्यादा अनुभवी हैं शमी


केएल राहुल एशिया कप के लिए भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर हैं. ऐसे में उन्हें ईशान किशन पर तरजीह दी जा सकती है. हालांकि ईशान ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी और केएल राहुल ने निगल के चलते एशिया के शुरुआती दो मैच मिस किए थे. ईशान किशन के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज़ होने का भी फायदा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए रोहित शर्मा किसके साथ जाते हैं.


वहीं गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है. इससे पहले नेपाल के खिलाफ मैच बुमराह नहीं खेले थे, उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली थी. अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुमराह की वापसी के बाद रोहित शर्मा के सामने अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और बैटिंग की काबिलियत रखने वाले शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को चुनने की बड़ी चुनौती होगी क्योंकि बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज का खेलना तय है. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर.


 


ये भी पढ़ें...


IND Vs PAK: पाकिस्तान से प्लेइंग 11 में हुई भारी चूक, भारतीय बल्लेबाज उठाएंगे कमजोरी का फायदा