Asia Cup 2023 India vs Pakistan: एशिया कप 2023 का आगाज होने में बहुत ही कम वक्त रह गया है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका जाएगी. एशिया कप के कुछ मैच पाकिस्तान में और बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर होगी.


भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है, जो कि 2 सितंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला टक्कर का होगा. पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी एक-दूसरे को चुनौती देते नजर आएंगे. पाकिस्तान के पास पॉवरफुल बैटिंग लाइनअप के साथ घातक बॉलिंग अटैक है. पाक के बॉलिंग अटैक का सामना करना भारत के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन रोहित और कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं. 


दरअसल बीसीसीआई ने एक वीडियो एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है. इसमें रोहित और कोहली समेत सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. ओपनर बैट्समैन शुभमन गिल ने नेट्स में काफी पसीना बहाया. हार्दिक पांड्या ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग भी की. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज भी बॉलिंग करते नजर आए. जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस के दौरान लय में दिखे. वे पाकिस्तान के बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करने में सक्षम हैं. पाकिस्तान के मुकाबले भारत की टीम भी काफी संतुलित है. 


एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.


 






यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की मां ने अरशद को लेकर दी प्रतिक्रिया, पढ़ें गोल्ड मेडल को लेकर क्या कहा