India Asia Cup Squad: एशिया कप में स्पिन बॉलिंग होगी भारत की कमज़ोर कड़ी? देखें किसे-किसे मिला मौका
Indian Spin Attack In Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में सिर्फ एक मुख्य स्पिनर को चुना गया है. स्क्वाड में ऑलराउंडर समेत कुल 3 स्पिनर मौजूद हैं.
Indian Spin Bowling Attack In Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारत की ओर से 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. कई चोटिल खिलाड़ियों की वापसी हुई है. वहीं इस बार स्पिन विभाग में बड़ा फेरबदल दिखाई दिया है. टीम में सिर्फ कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल, कुलदीप यादव का साथ देते हुए दिखाई देंगे.
टीम में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को मौका नहीं दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप के स्क्वाड के ज़रिए वर्ल्ड कप के स्क्वाड की झलक देखने को मिलेगी. वर्ल्ड कप 2023 भारत की सरज़मीं पर खेला जाना है, जहां स्पिन गेंदबाज़ी काफी कारगर साबित होती है. अब वर्ल्ड स्क्वाड में देखना दिलचस्प होगा कि स्पिन विभाग में क्या-क्या बदवाल देखने को मिलते हैं.
सिर्फ एक मुख्य स्पिनर का चुना जाना एशिया कप में भारतीय स्पिन अटैक को कमज़ोर कर सकता है, क्योंकि कुलदीप के बैकअप में टीम ने किसी दूसरे स्पिनर को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया है. इसलिए भारत को टूर्नामेंट में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है.
तेज़ गेंदबाज़ों से नज़र आई वर्ल्ड कप स्क्वाड की तस्वीर
बता दें कि एशिय कप के लिए भारत ने कुल पांच तेज़ गेंदबाज़ों का चुनाव किया है, जिसमें- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में भी इन्हीं पेसर्स के साथ जा सकती है.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
रिजर्व प्लेयर- संजू सैमसन.
ये भी पढ़ें...
India Asia Cup Squad: तिलक वर्मा की हुई भारतीय वनडे टीम में एंट्री, एशिया कप टीम में किए गए शामिल